आज रक्तदान के साथ मनाएंगे प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

रक्तदान शिविर की जानकारी देते विधायक अरुण भीमावद

विधायक ने की लोगों से रक्तदान की अपील

शाजापुर, अग्निपथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17  सितंबर को नगर में भी समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। उनके जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसकी शुरूआत आज रक्तदान शिविर से होगी।

शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर होने वाले शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। क्योंकि हम रक्तदान से किसी को जीवनदान दे सकते हैं।

मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर इससे अच्छा तोहफा नहीं हो सकता। इसलिए सभी लोग बढ़-चढ़कर इस रक्तदान शिविर में भाग लेें। उन्होंने अपने कार्यालय पर स्थानीय व्यापारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख, पत्रकार, पार्षद एवं शहर के गण्यमान्य नागरिको की एक बैठक कर सभी से अनुरोध किया कि भारतीय जनता पार्टी ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है।

इसी क्रम में पहले दिन 17 सितंबर के दिन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी लोगों से रक्तदान करने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं दशहरा उत्सव समिति संयोजक दीपक चौहान, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पं. आशीष नगर, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष किरण ठाकुर, सचिव विकास सिंदल, पं. गोविंद शर्मा, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं दशहरा उत्सव के सचिव मनीष सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, नगर महामंत्री गोविंद नायक, सतीश राठौर, पीरुलाल भिलाला, महेश भावसार, महेश कुशवाह आदि मौजूद थे।

Next Post

पत्नी की हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास

Wed Sep 17 , 2025
सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिले में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले एक व्यक्ति को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस घटना में, आरोपी पण्डा उर्फ कल्लू को विशेष लोक अभियोजक श्रीमती रेखा यादव द्वारा प्रस्तुत किए गए ठोस साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाया गया, जिसके बाद न्यायालय […]
न्यायालय 2 साल की कैद

Breaking News