उज्जैन, अग्निपथ। शहर एवं जिलों के लगभग सभी थानों के सीयूजी हेल्पलाइन नंबर बंद आ रहे हैं। थानों के फोन नंबर लगभग दो महीने से बंद है। इसकी वजह से आमजन सहित पुलिस अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं।
नीलगंगा थाने का सीयूजी नंबर 7587637064 दो से ढाई महीने से बंद है। यहां पुलिस को कोई सूचना देना हो या आमजनता को पुलिस मदद की दरकार हो तो सीधे 112 पर ही कॉल करना पड़ता है। थाने के स्टॉफ द्वारा लगातार थानों के संपर्क में बने कुछ जागरूक लोगों के फोन नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिए गए हैं। थानों के सीयूजी नंबर बंद होने की वजह से सूचनाओं का प्रसार भी अवरूद्ध हो गया है।
महाकाल थाने का सीयूजी हेल्पलाइन नंबर 75876-37026 पर कॉल करने पर आवाज आ रही है कि आप जिस नंबर पर कॉल कर रहे हैं वह अस्थायी रूप से सेवा में नहीं है। जीवाजीगंज थाना सीयूजी नंबर भी अस्थायी रूप से सेवा में नहीं होना बताया जा रहा है। थाना स्टॉफ ने बताया कि वे खुद भी फोन नंबर बंद होने की वजह से परेशान हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है।
माधव नगर थाने का सीयूजी हेल्पलाइन नंबर 75876-37055 जरूर चालू है, लेकिन अक्सर यहां पुलिसकर्मी फोन रिसीव नहीं करते। चिमनगंज मंडी थाने का फोन नंबर भी दो दिन से चालू है। पुलिस अधिकारियों का कहना है उज्जैन पुलिस ने थानों के सीयूजी नंबर दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाए हैं संभवत: इसी कारण से फोन नंबर बंद आ रहे हैं।
इनका कहना
कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण पिछले दिनों सीयूजी नंबर बंद हुए थे लेकिन सुधार कार्य करवा दिया था यदि वापस बंद आ रहे हैं तो इसकी जांच कर नंबर चालू करवाए जाएंगे। -प्रदीप शर्मा, एसपी
