रोड नहीं तो टोल क्यों? पीथमपुर-घाटाबिल्लोद मार्ग की दुर्दशा से भड़के लोग, टोल वसूली रुकवाई

धार, अग्निपथ। औद्योगिक शहर पीथमपुर की जीवनरेखा माने जाने वाले महू-नीमच मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। पीथमपुर से घाटाबिल्लोद तक का करीब 18 किलोमीटर का यह रास्ता अब गड्ढों का जाल बन गया है। छोटे-बड़े मिलाकर 100 से ज्यादा गड्ढे आए दिन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। इसी बदहाली से गुस्साए स्थानीय सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को टोल प्लाजा पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत का काम तुरंत शुरू नहीं हुआ, तो वे टोल वसूली बंद करवा देंगे।

लाखों की टोल वसूली, सड़क पर सिर्फ मौत का खतरा

यह सड़क पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ती है, जिससे हर दिन करीब 15 से 18 हज़ार वाहन गुजरते हैं। इनमें भारी वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। टोल कंपनी हर दिन 15 से 20 लाख रुपए की मोटी कमाई करती है, जो सालभर में 50 से 70 करोड़ रुपए तक पहुँच जाती है। इतनी भारी वसूली के बावजूद सड़क की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

बरसात में और बढ़ी परेशानी, मौत का सिलसिला जारी

पिछले दो-तीन सालों से इस सड़क की हालत लगातार बिगड़ रही है, लेकिन बरसात में तो यह समस्या और विकराल हो गई है। गहरे गड्ढों के कारण ट्रकों और दोपहिया वाहनों का संतुलन बिगड़ना आम बात हो गई है। पिछले एक हफ्ते में ही इस मार्ग पर तीन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार की रात भी एक बस दुर्घटना का शिकार हुई थी। लोगों का गुस्सा इस बात पर भी है कि इस सड़क से सांसद, विधायक, मंत्री और अधिकारी भी गुजरते हैं, फिर भी कोई इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाता। जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर जनप्रतिनिधि इस बदहाली पर क्यों चुप बैठे हैं?

टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, अधिकारियों को अल्टीमेटम

पीथमपुर क्षेत्र रक्षा मंच और पीथमपुर बचाओ समिति ने डॉ. हेमंत हीरोले और संदीप रघुवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ टोल प्लाजा पर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने टोल वसूली को जनता के साथ सीधा धोखा बताया। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी को 24 घंटे में मरम्मत का काम शुरू करने और 10 दिन में पूरा पैचवर्क करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे टोल वसूली बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी तैनात था, और प्रदर्शनकारियों ने कुछ समय के लिए टोल बूथ बंद करवा दिए, जिससे वाहन बिना टोल चुकाए गुजरते रहे।

टोल कंपनी की सफाई, बारिश बनी बहाना।

विरोध के बाद टोल कंपनी के मुकेश मकवाना ने सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए हैं और अगले 24 घंटे में मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, पीथमपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने भी प्रदर्शनकारियों को जल्द ही पैचवर्क शुरू होने का आश्वासन दिया।

Next Post

कलेक्टर ने हटाया अवैध कब्जा: आगर-मालवा में करोड़ों की सरकारी जमीन वापस मिली

Thu Sep 18 , 2025
आगर-मालवा, अग्निपथ। आगर-मालवा के शांत और दृढ़ इच्छाशक्ति वाले कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अपने ट्रांसफर से ठीक पहले एक महत्वपूर्ण आदेश पारित कर करोड़ों की सरकारी जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त करवाया है। इस फैसले से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जिन्होंने दस्तावेजों में […]

Breaking News