धार, अग्निपथ। धार में नगर पालिका के विकास के बड़े-बड़े दावों के बावजूद कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। बस स्टैंड जैसा अहम प्रोजेक्ट दो साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है, तो वहीं पुरानी नगर पालिका भवन का नवीनीकरण और नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का काम भी शुरू नहीं हो सका है। इस प्रोजेक्ट के लिए छठी बार टेंडर बुलाए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई एजेंसी फाइनल नहीं हो पाई है।
बदहाल पुरानी नगर पालिका भवन
कभी शहर की शान रही पुरानी नगर पालिका भवन अब जर्जर हालत में है और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है। इस भवन को फिर से संवारने और एक नया व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। इस कॉम्प्लेक्स में 50 से ज़्यादा दुकानें बनाई जाएंगी, जिससे एक अच्छा मार्केट विकसित हो सकेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर चार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और इसे 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। नगर पालिका ने 4 सितंबर को इसके लिए ऑनलाइन टेंडर निकाले हैं और उम्मीद है कि इस बार कोई एजेंसी फाइनल हो जाएगी।
23 दुकानों का आवंटन भी अटका
इसी तरह, एसपीडीए ग्राउंड पर अनिल प्लाजा के सामने बनी 23 दुकानों का आवंटन भी एक साल से अटका हुआ है। इन दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और जनवरी में इनकी नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, जिससे नगर पालिका को 5 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद थी। लेकिन आवंटन की प्रक्रिया पूरी न होने से दुकानें बंद पड़ी हैं और उनके सामने झाड़ियाँ उग आई हैं।
