धार में अटके विकास कार्य: बस स्टैंड और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट अधर में

धार, अग्निपथ। धार में नगर पालिका के विकास के बड़े-बड़े दावों के बावजूद कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं। बस स्टैंड जैसा अहम प्रोजेक्ट दो साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है, तो वहीं पुरानी नगर पालिका भवन का नवीनीकरण और नया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का काम भी शुरू नहीं हो सका है। इस प्रोजेक्ट के लिए छठी बार टेंडर बुलाए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई एजेंसी फाइनल नहीं हो पाई है।

बदहाल पुरानी नगर पालिका भवन

कभी शहर की शान रही पुरानी नगर पालिका भवन अब जर्जर हालत में है और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है। इस भवन को फिर से संवारने और एक नया व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। इस कॉम्प्लेक्स में 50 से ज़्यादा दुकानें बनाई जाएंगी, जिससे एक अच्छा मार्केट विकसित हो सकेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर चार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और इसे 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। नगर पालिका ने 4 सितंबर को इसके लिए ऑनलाइन टेंडर निकाले हैं और उम्मीद है कि इस बार कोई एजेंसी फाइनल हो जाएगी।

23 दुकानों का आवंटन भी अटका

इसी तरह, एसपीडीए ग्राउंड पर अनिल प्लाजा के सामने बनी 23 दुकानों का आवंटन भी एक साल से अटका हुआ है। इन दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और जनवरी में इनकी नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी, जिससे नगर पालिका को 5 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद थी। लेकिन आवंटन की प्रक्रिया पूरी न होने से दुकानें बंद पड़ी हैं और उनके सामने झाड़ियाँ उग आई हैं।

Next Post

रोड नहीं तो टोल क्यों? पीथमपुर-घाटाबिल्लोद मार्ग की दुर्दशा से भड़के लोग, टोल वसूली रुकवाई

Thu Sep 18 , 2025
धार, अग्निपथ। औद्योगिक शहर पीथमपुर की जीवनरेखा माने जाने वाले महू-नीमच मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। पीथमपुर से घाटाबिल्लोद तक का करीब 18 किलोमीटर का यह रास्ता अब गड्ढों का जाल बन गया है। छोटे-बड़े मिलाकर 100 से ज्यादा गड्ढे आए दिन सड़क हादसों का कारण […]

Breaking News