दो बीघा जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप लाठी-डंडों से महिलाओं को भी पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। पवांसा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ताजपुर से लगे किस्मतपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों ओर से पत्थर व ल_ से एक-दूसरे पर हमला किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जिला अस्पताल में भर्ती तस्लीम शाह ने बताया कि चार साल से 2 बीघा, 2 बिस्वा जमीन को लेकर विवाद कोर्ट में चल रहा था। पिछले दिनों कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला आया। इसके बावजूद सामने वाला पक्ष जमीन पर कब्जे के लिए तार फेंसिंग करने आए। उन्हें मना किया और एसडीएम कोर्ट का फैसला बताया इसके बाद दूसरे पक्ष ने गुरूवार को अचानक घर पहुंचकर हमला कर दिया।

घायलों ने आरोप लगाया कि करीब 5-7 लोगों ने घर आकर महिलाओं को बाहर खींचकर घसीटा और बेहरहमी से पिटाई कर दी। बचाव के लिए आए रिश्तेदारो के साथ भी पत्थर और लट्ट से मारपीट की। विवाद में अकीला बी, कमरूनिशा, नजमुन्निसा, जरीना बी और तस्लीम शाह घायल हुए है। पंवासा थाना प्रभारी गमर सिंह मंडलोई ने बताया पुलिस ने सिकंदर, फिरोज, शेरू , खाजू खां के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।

Next Post

ठगी के आरोपों में घिरी एडवायजरी कंपनी की शिकायत पर दो पत्रकारों के खिलाफ ब्लैकमैलिंग का केस दर्ज

Fri Sep 19 , 2025
रिपोर्टिंंग के नाम पर 50 हजार रुपए मांगने के आरोप उज्जैन, अग्निपथ। ठगी के आरोपों में घिरी एमीनेंट एडवायजरी कंपनी की शिकायत पर नानाखेड़ा पुलिस ने एक साप्ताहिक अखबार के संपादक और पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत है कि पत्रकारों ने कंपनी के संचालक से […]
उज्जैन पुलिस फाइल

Breaking News