पोलायकलां, अग्निपथ। शाजापुर जिले में खराब सड़क की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। खड़ी सुंदरसी मार्ग पर बालू (रेत) से लदा एक डंपर रतनपुरा जोड़ की पुलिया के पास पलट गया। यह दुर्घटना तब हुई जब डंपर सड़क के किनारे से निकला, जहाँ की ज़मीन कमजोर थी, और एक तरफ धँस गया। हालाँकि, इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। डंपर पलट जाने के कारण यह मार्ग लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह बंद रहा, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों से जाना पड़ा।
निर्माण में लापरवाही का आरोप
पुलिस पायलट संतोष देथलिया ने बताया कि ठेकेदार इस पुलिया का निर्माण कर रहा था और वाहनों के निकलने के लिए जो रास्ता बनाया गया था, वह एक तरफ से कमजोर था। यही वजह थी कि डंपर असंतुलित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग का निर्माण एक साल से अधिक समय से चल रहा है, लेकिन गुणवत्ता बेहद खराब है। खड़ी गाँव के राजेंद्र सक्सेना, रघुनंदन डोडिया, और सुभाष पटेल ने बताया कि सड़क बनने से पहले ही इसमें जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के दौरान ठेकेदार ने कई गड्ढों की मरम्मत की थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ जाँच और कार्रवाई की माँग की है। उनका कहना है कि जहाँ पुलिया का निर्माण हुआ है, वहाँ की दीवारों में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि नागरिकों की सुविधा के लिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए।
