उज्जैन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त या मार्ग परिवर्तित और रेगुलेट होंगी

रेलवे लाइन रेल सफर

उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारू परिचालन के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते उज्जैन स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

  • 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 59346 नागदा – रतलाम पैसेंजर निरस्त रहेगी।
  • 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 59345 रतलाम – नागदा पैसेंजर निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

  1. 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 19341 नागदा – बीना एक्सप्रेस उज्जैन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा नागदा से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
  2. 4, 5 एवं 6 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 69214 इंदौर – उज्जैन मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चिंतामन गणेश से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।
  3. 4, 5 एवं 6 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 69213 उज्जैन – इंदौर मेमू चिंतामन गणेश स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा उज्जैन से चिंतामन गणेश के बीच निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

  • 4 एवं 05 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर – प्रयागराज एक्सप्रेस अब डॉ. अंबेडकर नगर – इंदौर – देवास – उज्जैन मार्ग से होकर चलेगी।
  • 3 एवं 4 अक्टूबर 2025 को गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी – काचेगुडा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रतलाम – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज – लक्ष्मीबाई नगर – देवास – मक्सी से होकर चलेगी और इस दौरान उज्जैन स्टेशन पर नहीं आएगी।

रेगुलेट ट्रेनें

5 अक्टूबर 2025

  1.  गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस – बढऩी स्पेशल मार्ग में 2 घंटे रेगुलेट होगी।

6 अक्टूबर 2025 को

  1. गाड़ी संख्या 22193 दौंड – ग्वालियर एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  2. गाड़ी संख्या 19342 बीना – नागदा एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  3. गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी – अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  4. गाड़ी संख्या 19340 भोपाल – दाहोद एक्सप्रेस 40 मिनट रेगुलेट होगी।
  5. गाड़ी संख्या 20155 – अंबेडकर नगर – नई दिल्ली एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  6. गाड़ी संख्या 22944 इंदौर – दौंड एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी।

Next Post

सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दिया कारण बताओ सूचना पत्र

Wed Sep 24 , 2025
नियम विरुद्ध चिकित्सा अधिकारी-कर्मचारियों के अटैचमेंट किये जाने के साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का अभाव बना कारण उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल को आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें उनके उपर नियम विरुद्ध चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों के अटैचमेंट […]

Breaking News