शहर की कई सडक़ें उखड़ी, इनके ठेकेदारों पर कब होगी कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। हाल ही में ठेकेदार मेसर्स राहुल गुप्ता को निगम आयुक्त ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। उनके उपर आरोप है कि उन्होंने शहर की तीन सडक़ों पर डामरीकरण गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया। साथ ही इन तीनों सडक़ों पर डामरीकरण कार्य करवाने का निवेदन किये जाने के बाद भी उनके द्वारा इस कार्य को अंजाम नहीं दिया गया।
लेकिन शहर की कई और भी सडक़ें हैं, जोकि बारिश में उधड़ गई हैं। या तो इनके ठेकेदारों से पुन: सडक़ों पर डामरीकरण करवाया जाय अथवा इनके ठेकेदारों के उपर भी कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। ताकि दूसरों का सबक मिल सके। मामला इस तरह से है कि वार्ड क्रमांक 44 अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सीमेंट कांक्रीट, डामरीकरण एवं पेवर ब्लॉक कार्य की निविदा जारी की गई थी।
जिसमे न्यूनतम निविदा दर ठेकेदार मेसर्स राहुल गुप्ता की एसओआर 10.05.2012 से 8.00 प्रतिशत अधिक की स्वीकृत की गई थी एवं अनुबंध सम्पादन उपरांत विभाग से वर्कऑर्डर क्र. 435 दिनांक 15.10.2019 को राशि रु. 4857567/- का 04 माह की समयावधि में कार्य पूर्ण किये जाने हेतु जारी किया गया था। जिसके क्रम में ठेकेदार द्वारा राजस्व कॉलोनी, पुलिस लाईन कॉलोनी एवं दशहरा मैदान मुख्य मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया गया था।
उक्त कार्य ठेकेदार द्वारा अमानक स्तर का किये जाने के कारण सडक़ पर किये गये डामरीकरण कार्य की सरफेस खराब हो गयी थी। जिसके दुरस्ती कार्य हेतु ठेकेदार को कार्यालय द्वारा समय-समय पर पर्याप्त सूचना पत्र से सूचित किया गया। परन्तु उसके पश्चात भी डामरीकरण सडक़ की मरम्मत / दुरस्तीकरण कार्य पूर्ण नही किया गया। जिससे नगर निगम की छवि धूमिल हुई है।
वर्ष की अवधि के लिये निलंबित
ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य करने से ठेकेदार मेसर्स राहुल गुप्ता पता एल.आई.जी. बी-20 ऋषिनगर उज्जैन को 3 वर्ष की अवधि के लिये निलंबित कर काली सूची में दर्ज किया जाता है। तथा उक्त कार्य के ठेकेदार को जारी कार्यादेश पूर्णत: निरस्त किया जाता है। एवं जमा परफार्मेस राशि की एफ.डी.आर. क्र. 1709875 दिनांक 03.10.2019 राशि रू. 2,43,000/- बैंक ऑफ इंडिया, उज्जैन की राजसात किया जाता है। साथ ही संबंधित ठेकेदार का शेष भुगतान भी रोका जाता है।
