अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी जब्त की

धार, अग्निपथ। धार वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कानवन में एक अवैध आरा मशीन पर छापा मारा। छापे के दौरान विभाग ने करीब २५ क्विंटल अवैध लकड़ी और एक हाथ कटर मशीन जब्त की। इस जब्ती की अनुमानित कीमत १४,६०० रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई डीएफओ धार विजयनंथम टी.आर. के निर्देश पर की गई, जिसमें एक विशेष टीम ने भाग लिया। इस मामले में आरा मशीन संचालक स्व. शिवनारायण भाटी की पत्नी सज्जनबाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दस्तावेजों की कमी पर दर्ज हुआ केस

वन विभाग की टीम ने बुधवार, १७ सितंबर को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर १९ सितंबर को यह कार्रवाई की। मौके पर किसी भी तरह के वैध दस्तावेज न मिलने के कारण भारतीय वन अधिनियम और मध्य प्रदेश काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक ५२/०५ दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि संचालक से स्टॉक रजिस्टर, नवीनीकरण दस्तावेज और कटाई की अनुमति से जुड़े कागजात माँगे गए हैं, और अगर अनियमितताएँ साबित होती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

12 साल से चल रही थी मशीन

सूत्रों के अनुसार, यह अवैध आरा मशीन पिछले १२ सालों से चल रही थी और इसका मामला पहले से ही वन विभाग में लंबित था। इस लंबे समय तक संचालन पर स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत की भी चर्चा है। हालाँकि, अधिकारियों ने बताया कि नवीनीकरण और अनुमति पत्र उपलब्ध होने के बाद ही आगे की कार्यवाही तय होगी।

मांडू रेंज में अवैध गतिविधियों का गढ़

जिले में अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन का काम जोर-शोर से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मांडू रेंज में वन विभाग की जमीन पर कब्जा और खरीद-फरोख्त भी हो रही है। यहाँ तक कि मांडू रेंज में आने वाले पीथमपुर में भी अवैध लकड़ियों की मंडी बनी हुई है, जहाँ हर दिन दर्जनों गाड़ियों में अवैध लकड़ी फैक्ट्रियों में भेजी जाती है। आरोप है कि यह सब कुछ स्थानीय कर्मचारियों और इंदौर व धार स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है, जिन्हें तस्करों का संरक्षण प्राप्त है।

पहले क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

इस कार्रवाई से एक गंभीर सवाल भी खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार, ३१ जुलाई २०२५ को सी.सी.एफ. उड़नदस्ता और विक्रम सिंह निनामा की टीम ने बदनावर व कानवन क्षेत्र की आरा मशीनों की जाँच की थी। आश्चर्य की बात यह है कि उस समय इसी आरा मशीन की भी जाँच हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में, यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि १२ साल से चल रही यह अवैध मशीन पहले क्यों नहीं पकड़ी गई।

Next Post

चोरी का पर्दाफाश: मंदिरों को निशाना बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

Thu Sep 25 , 2025
धार, अग्निपथ। धार पुलिस ने मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम खेमराज चौहान है, जिसे पुलिस ने इंदौर से पकड़ा है। उसके पास से दो किलो से ज़्यादा चाँदी, २३ किलो पीतल, और अन्य […]

Breaking News