पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तारी ली
उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर में पुलिस बनकर ठगी की वारदात करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका दूसरा साथी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
टीआई अशोक पाटीदार ने बताया घटना पांच महीने पहले बडनग़र में हुई ठगी के मामले में आरोपी हसन पिता राहत अली उम्र 36 वर्ष निवासी भोपाल को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है। बदमाश ने 21 अप्रैल 2025 को बडनग़र में ठगी की एक वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी हसन और उसके एक अन्य साथी ने बडऩगर के तेजाजी चौक पर नकली पुलिस बनकर किराना व्यापारी अमृतलाल पिता नाथूलाल जैन उम्र 75 वर्ष से 4 लाख रुपए के सोने के आभूषण ठग लिए थे।
घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे जिसमें आरोपी घटनाकारित करते नजर आए हैं। पुलिस ठगी के इस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पिछले दिनों पानबिहार पुलिस ने एक अन्य अपराध के मामले में हसन को गिरफ्तार किया था। जब इसकी जानकारी बडनग़र पुलिस को मिली तो पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक् शन वारंट पर उसे गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान आरोपी ने ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर उसके घर से सोने की चेन और अंगूठी बरामद की गई है। फरार आरोपी हैदर पिता पिंगु की तलाश की जा रही है।
बुजुर्ग को चोरी का डर बताकर सोने की चैन और अंगूठी उतरवाई थी
बदमाशों ने व्यापारी को वाहन से जाते हुए रोका और सोने की चैन और अंगूठी चोरी होने का डर बताकर उतरवाकर कागज की पुडिया बांध गाड़ी में रखवाई। पुडिया बांधते वक्त बदमाशों ने आभूषण चुरा लिए और उसकी जगह पत्थर के टुकडे बांध दिए। जब व्यापारी घर पहुंचा तो उसे ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
