पश्चिम क्षेत्र स्तरीय कबड्डी: धार, झाबुआ, रतलाम और खरगोन की टीमों ने मारी बाज़ी

अब राज्य स्तर पर करेंगी प्रतिनिधित्व

खरगोन, अग्निपथ। पश्चिमी क्षेत्र स्तरीय विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में धार, झाबुआ, रतलाम और खरगोन ज़िलों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अहीरखेड़ा के खेल मैदान पर 27 सितंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में 141 बालक और 141 बालिका सहित कुल 282 खिलाड़ी विद्यार्थी शामिल हुए। इन विजेता खिलाड़ियों को अब 28 सितंबर को मंडला ज़िले के नैनपुर में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग के फ़ाइनल में धार ने अलीराजपुर को हराया। वहीं, मिनी बालिका वर्ग में झाबुआ ने अलीराजपुर को पराजित कर विजय प्राप्त की। बालक मिनी वर्ग में रतलाम ने ज़िला खरगोन को हराया, जबकि सीनियर बालक वर्ग में खरगोन की टीम ने झाबुआ को हराकर खिताब जीता।

मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग भोपाल और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग खरगोन के खेल कैलेंडर के अनुसार यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। अलीराजपुर, धार, रतलाम, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन ज़िले की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के अध्यक्ष सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग खरगोन श्री इकबाल हुसैन आदिल, सचिव जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता के मार्गदर्शन और संयोजक प्राचार्य श्री सुरेन्द्र सिंह पंवार के आतिथ्य में विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों और कोचों का स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष विकासखंड शिक्षा अधिकारी भीकनगांव श्री दिनेश पटेल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व धामनोद, ज़िला धार के व्यायाम शिक्षक स्वर्गीय श्री पगारिया को सभी पी.टी.आई. द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

निर्णायक मंडल और सहयोग

निर्णायक मंडल में श्री इमरान खान, सुरेश हिरवे, राजेन्द्र मंडलोई और ललित सिसोदिया शामिल थे। प्रतियोगिता की भोजन, आवास और अन्य संपूर्ण व्यवस्थाएँ संस्था के शिक्षकों श्री राहुल यादव, दगड़ू बिरला, रूपाली गुप्ता, राहुल बिरला, विकास चौधरी, चेतराम रणसोरे, श्री मालवे, अभिषेक पटेल और आश्रम अधीक्षिका श्रीमती हीरा बिल्लौरे के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई।

Next Post

अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, स्विफ्ट डिजायर कार से 8 लाख रुपये की शराब जब्त

Sat Sep 27 , 2025
धार, अग्निपथ। धार जिले में अवैध शराब के परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, आबकारी विभाग की टास्क फोर्स टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुलावड़ गाँव में एक लावारिस स्विफ्ट डिजायर कार से लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की 455 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की […]

Breaking News