नवरात्रि में शनिवार को 50 हजार से अधिक लोगों ने किये मां बगलामुखी के दर्शन

नवरात्रि में शनिवार को 50 हजार से अधिक लोगों ने किये मां बगलामुखी के दर्शन 29 09 25

नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध मा बगलामुखी मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के छठे दिन श्रद्धा का सैलाब उमडा। करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने पूजन कर मत्था टेका। आलम यह था कि दर्शनार्थियों की कतार का एक सिरा मंदिर में तो दूसरा मंदिर परिसर के बाहर हनुमान जी के मंदिर के सामने बरगद के पेड़ के पास था। मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह भी नहीं बची थी।

नवरात्रि के छठे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में आए दर्शनार्थियों द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु हवन अनुष्ठान किए गए जिसके चलते मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोचार से गूंज उठा। नवरात्रि के छठे दिन शनिवार को छापीहेड़ा नगर सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों से गाजे बाजे ढोल ढमाकों के साथ चुनर यात्राएं मां बगलामुखी के आंगन में पहुंची जहां विधि विधान से माता रानी को चुनार अर्पित की गई।

व्यवस्था में जुटे अधिकारी

नवरात्रि पर्व के चलते मां बगलामुखी मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन द्वारा इस वर्ष की गई बेहतर व्यवस्थाओं के चलते दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमडऩे के बाद भी दर्शनार्थियों को आधा घंटे में आसानी से मां के दर्शन हो रहे थे। व्यवस्था संभालने में अधिकारी एवं कर्मचारी दिनभर लगे रहे।

मंदिर प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष एवं एसडीएम सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार एवं मां बगलामुखी प्रबंध समिति की पदेन सचिव प्रियंक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी, थाना प्रभारी नागेश यादव सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस जवान दिनभर दर्शनार्थियों की व्यवस्था में लग रहे।

मां बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन द्वारा इस वर्ष पहली बार मंदिर में महिला एवं पुरुष दर्शनार्थियों के आने जाने की अलग-अलग व्यवस्थाओं के चलते बहुत ही कम समय में माता रानी के दर्शन हो रहे थे।

आज रहेगी भारी भीड़

नवरात्रि के सातवें दिन रविवार का अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आने की संभावना है जिसके चलते मंदिर प्रबंध समिति एवं प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके चलते चौक चौबंद व्यवस्था की गई है।

चंदेल ने किए मां बगलामुखी के दर्शन

नलखेड़ा, अग्निपथ। नवरात्रि के पांचवें दिन शुक्रवार देर शाम दैनिक अग्निपथ के संपादक अर्जुनसिंह चंदेल ने मां बगलामुखी की पूजा कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी गोपालदास पंडा से भी मुलाकात की। पंडा जी ने चंदेल को पुष्पहार पहनाकर व चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया इस दौरान श्री चंदेल द्वारा मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर चंदेल ने कहा कि मां बगलामुखी मे मेरी गहरी आस्था है में यहां पिछले कई वर्षों से नवरात्रि के दौरान मां बगलामुखी के दर्शन के लिए आता रहा हूं। मुझे इस बार सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था लगी क्योंकि बहुत ही कम समय में बिना किसी अव्यवस्था के अनुशासित तरीके दर्शनार्थी माता रानी के दर्शन लाभ ले रहे हैं। इसके लिए मे यहां के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने इस प्रकार की व्यवस्था की जिसमें दर्शनार्थियों को आसानी से दर्शन हो रहे हैं।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, थाना प्रभारी नागेश यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश कश्यप, सचिव सुमितसिंह तोमर, उपाध्यक्ष चिंतामण विश्वकर्मा, प्रदीप चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

खरगोन में बारिश ने बिगाड़ी हालात: करोड़ों का कपास खराब, मंडी नीलामी भी बंद

Sun Sep 28 , 2025
खरगोन, अग्निपथ। जिले में लगातार हो रही तेज और रिमझिम बारिश किसानों और जिनिंग संचालकों पर दोहरी मार बनकर टूट रही है। खेतों में खड़ी कपास की फसल गलने लगी है, वहीं जिनिंग फैक्ट्रियों में करोड़ों रुपये का कपास भीगकर खराब हो गया। हालात इतने बिगड़े कि कृषि उपज मंडी […]
खरगोन कपास मंडी बंद: बारिश से करोड़ों का कपास खराब, किसानों की बड़ी मुश्किल

Breaking News