शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर में सब्जी मंडी की अव्यवस्थाओं से परेशान किसानों और व्यापारियों ने रविवार को चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित समूह ने टंकी चौराहे पर टमाटर फेंककर अपना गुस्सा जताया और मंडी में व्यवस्था सुधारने की मांग की। किसानों का आरोप था कि हाट मैदान स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों की उचित खरीद नहीं हो रही है और बाहर से लाई गई सब्जियों को रखने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उन्हें लगातार नुकसान हो रहा है।
किसानों और व्यापारियों ने करीब आधे घंटे तक टंकी चौराहे पर चक्का जाम रखा। किसान रमनसिंह ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में किसान अलसुबह 3-4 बजे आ जाते हैं, लेकिन उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें टमाटर के उचित भाव नहीं मिल पा रहे हैं, और उन्हें 100 रुपये प्रति कैरेट में टमाटर बेचना पड़ रहा है।

व्यापारी रितेश परिहार ने बताया कि नगरपालिका के अधिकारियों ने उन्हें माल न रखने की चेतावनी दी और ऐसा करने पर 51 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी, जिसके कारण आज उन्होंने सब्जी नहीं खरीदी और अव्यवस्था फैल गई। किसान दिलीप गुर्जर ने भी मंडी में व्यापारियों के पास माल रखने की जगह न होने की बात कही। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगे भी आंदोलन करेंगे।
सब्जी मंडी की अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों का हस्तक्षेप और आश्वासन
सूचना मिलने पर एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम, कोतवाली टीआई संतोष वाघेला सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। एसडीएम मनीषा वास्कले ने कहा कि जहां कीचड़ हो रहा है, वहां मुरम आज ही डलवा दिया जाएगा। टंकी चौराहे पर स्थित मंडी किसानों को देने की मांग पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया, जिससे यातायात बहाल हो सका।
