आज शहर भर में होली का पर्व मनाया जाना है। निश्चित रूप से यह ऐसा पर्व है जो आम से लेकर खास तक मनाता है किंतु वर्तमान परिस्थितियां कुछ और बनी हुई हैं। इस समय त्योहार के साथ-साथ अपने आप को सुरक्षित रखना भी बहुत जरूरी है।
होली के अवसर पर कई लोग एक-दूसरे के घरों पर जाएंगे। दूसरों के घरों पर जरूर जाएं किंतु अपने आप को सुरक्षित भी रखें। जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है वह भी लापरवाही नहीं बरतें। जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुई है उन परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा अपने हाथों में ही है।
पुलिस और प्रशासन सख्ती से नियम का पालन करा सकता है, वह भी कुछ समय के लिए। वर्तमान में स्व अनुशासन लाकर मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना और लगातार हाथ धोना बहुत जरूरी है। आज के त्यौहार के अवसर पर अपने आप को त्यौहार मनाने से भले ही नहीं रोके किंतु स्व अनुशासन भी रखें।
क्योंकि कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसारने लगा है। नए वैरियंट के साथ यह तेजी से फैल भी रहा है। ऐसे में हम दिल में डर को न बैठाये लेकिन ऐहतियात बरतना हम सबकी जिम्मेदारी है। याद रखें- दो गज दूरी मास्क है जरूरी।