अंग्रेजी सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी, 11 हज़ार रुपये वापस नहीं कर रही कंपनी

शाजापुर, अग्निपथ। शासकीय महाविद्यालय की दस से अधिक छात्राओं ने एक निजी कंपनी द्वारा अंग्रेजी सिखाने और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर उनसे ठगी करने की शिकायत लालघाटी थाने में दर्ज कराई है। छात्राएं सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुँचीं।

छात्राओं ने बताया कि M Y L नामक कंपनी ने उनसे ग्यारह हज़ार रुपये जमा कराए थे और हर महीने सात हज़ार रुपये से अधिक की मासिक आय का वादा किया था। पीड़ितों के अनुसार, उन्हें न तो अंग्रेजी सिखाई गई और न ही तीन-चार महीने बाद भी कोई आय मिली। कंपनी ने पैसे जमा करने के बाद उन्हें अन्य सदस्य जोड़ने के लिए कहा था। पीड़ित छात्रा यशिका भावसार ने भी अपनी सहेली के माध्यम से जुड़ने और ग्यारह हज़ार रुपये देने के बाद भी कोई अंग्रेजी कोचिंग न मिलने और पैसे वापस न होने की शिकायत की।

वहीं, कंपनी से जुड़ी निकिता पाटीदार ने धोखाधड़ी से इनकार करते हुए कहा कि उनकी कंपनी पंजीकृत है और वे स्किल एजुकेशन पर काम करते हैं। उनके अनुसार, ग्यारह हज़ार रुपये एजुकेशन हेल्थ के लिए होते हैं और एक व्यक्ति को जोड़ने पर एक हज़ार रुपये मिलते हैं। थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे ने बताया कि छात्राओं से एक शिकायत आवेदन मिला है, जिसकी जाँच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कुछ कंपनी से जुड़े युवक-युवतियां भी थाने पहुँचे थे, जिनके नाम-पते दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया गया है।

Next Post

बकरी को बचाने तालाब में कूदा नाबालिग, डूबने से मौत

Mon Oct 6 , 2025
शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर जिले के ग्राम रामपुरा मेवासा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ एक डूबती हुई बकरी को बचाने के प्रयास में एक नाबालिग की मौत हो गई। सोमवार दोपहर, रामपुरा मेवासा के तीन नाबालिग— अजय, आकाश और नीतेश— जंगल में अपनी बकरियाँ चरा रहे थे। […]

Breaking News