बकरी को बचाने तालाब में कूदा नाबालिग, डूबने से मौत

शाजापुर, अग्निपथ। शाजापुर जिले के ग्राम रामपुरा मेवासा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ एक डूबती हुई बकरी को बचाने के प्रयास में एक नाबालिग की मौत हो गई।

सोमवार दोपहर, रामपुरा मेवासा के तीन नाबालिग— अजय, आकाश और नीतेश— जंगल में अपनी बकरियाँ चरा रहे थे। इसी दौरान उनकी एक बकरी तालाब में गहरे पानी में गिर गई। उसे बचाने के लिए तीनों बच्चों ने तालाब में छलांग लगा दी और डूबने लगे। पास में घास काट रहे मजदूरों ने उनकी आवाज़ सुनकर तुरंत तालाब में कूदकर आकाश और नीतेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मजदूरों ने बकरी को भी बाहर निकाल लिया।

हालांकि, अजय (पिता जितेंद्र नायक) गहरे पानी में फँस गया। करीब आधे घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस चौकी के एसआई बाबूलाल डाबी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है और कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Next Post

दर्शन के लिए आई युवती की माँ बगलामुखी मंदिर में मौत

Mon Oct 6 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में सोमवार देर शाम दर्शन करने आई उज्जैन जिले की एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। युवती की फरवरी में शादी होने वाली थी। तराना तहसील के ग्राम लोधा निवासी किरण पिता नारायण सिसोदिया (उम्र २२ वर्ष) अपने परिजनों […]

Breaking News