धार, अग्निपथ। धार शहर की सरस्वती नगर कॉलोनी में रविवार रात स्नैचिंग की घटना सामने आई है। पैदल घूम रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला साधना त्रिवेदी को बाइक सवार बदमाश ने निशाना बनाया और उनका मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।
घटना का विवरण
घटना नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती कॉलोनी में आदर्श सड़क से कुछ दूरी पर हुई। महिला ने साहस दिखाते हुए मंगलसूत्र का एक हिस्सा बचा लिया, लेकिन बदमाश मंगलसूत्र का पैंडल और तीन से चार सोने के मोती ले जाने में सफल रहा। चोरी गए गहनों की कीमत करीब नब्बे हजार रुपए बताई जा रही है। पीड़िता ने बताया कि सफेद शर्ट पहने युवक लाल रंग की बाइक पर सवार होकर आया और अचानक ब्रेक लगाकर गले से झपट्टा मारकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच और लगातार वारदातें
- सीसीटीवी फुटेज की जाँच: सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच शुरू की, हालाँकि रात का अंधेरा होने से आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आया।
- 10 दिन में दूसरी घटना: यह शहर में 10 दिनों के भीतर स्नैचिंग की दूसरी वारदात है। इससे पहले 25 सितंबर को सिल्वर हिल कॉलोनी में भी एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने करीब एक लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया था। उस मामले में भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
- गैंग सक्रिय होने की आशंका: लगातार हो रही इन घटनाओं से आशंका जताई जा रही है कि धार में बाइक सवार बदमाशों का एक गिरोह सक्रिय है, जो सुनियोजित तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहा है।
- पुलिस का आश्वासन: नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा कि दोनों घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
