पंजाब से लाए मजदूरों ने हार्वेस्टर मशीन संचालक को मौत के घाट उतारा

पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद, दोनों आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ौन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पानखेड़ी में हार्वेस्टर मशीन के संचालक की हत्या की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली। किसी ने सिर पर गंभीर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस ने पंजाब से मजदूरी के लिए लाए गए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना रविवार रात की बताई जा रही है। माकड़ौन के ग्राम पानखेड़ी में अनवर पिता सत्तार खान की किराना की दुकान है। सोमवार सुबह 6 बजे जब उसने अपनी दुकान खोली तो दुकान के पास बने टीनशेड में रखी लोहे की खटिया पर उसे हार्वेस्टर मशीन संचालक पप्पू मीणा खून से लथपथ औंधे मुंह पड़ा दिखा। अनवर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे, तकनीकी साक्ष्य जुटाए एवं मुखबिर तंत्र का उपयोग कर आरोपियों का पता लगा लिया।

जानकारी मिली कि मीणा की हत्या के आरोपी वारदात कर उज्जैन भागकर आए हैं। पुलिस टीम तत्काल उज्जैन पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हत्या के आरोपी जसवंत पिता महेंद्र सिंह उम्र 45 निवासी हरीनगर, पटियाला पंजाब एवं दूसरा आरोपी हरदीप पिता सज्जनसिंह सोढ़ी निवासी पटियाला नयागांव पंजाब है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हार्वेस्टर संचालक पप्पू मीणा उन्हें मजदूरी के लिए लेकर आया था। मजदूरी के रुपए को लेकर रविवार रात विवाद होने पर आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे की टॉमी से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक श्योपुर का रहने वाला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Next Post

तीन साल पहले 5.5 लाख रुपए उधार दिए, वापस मांगने पर चाकू से हमला

Mon Oct 6 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चौसला में उधारी के रुपए को लेकर रविवार को हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां हाथ में टांके लगाने पड़े। पुलिस ने बताया जसवंत पिता बालाराम […]
उज्जैन पुलिस फाइल

Breaking News