उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चौसला में उधारी के रुपए को लेकर रविवार को हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां हाथ में टांके लगाने पड़े।
पुलिस ने बताया जसवंत पिता बालाराम चौधरी निवासी ग्राम चौसला (घट्टिया) गार्ड की नौकरी करता है। रविवार को वह नजरपुर में ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था। सुबह करीब 11.30 बजे गिट्टी खदान बलड़े के ऊपर से होकर गुजर रहा था इसी दौरान आरोपी रवि पिता भेरूसिंह सिसौदिया निवासी ग्राम चौसला मिला। रवि ने मारपीट करते हुए जसवंत पर चाकू से हमला कर दिया।
जसवंत ने बताया कि उसने तीन साल पहले रवि को साढ़े पांच लाख रुपए उधार दिए थे। वो रवि से अपने उधारी के रुपए वापस मांग रहा था। इसी बात को लेकर रवि गाली-गलौच करने लगा और मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और खून बहने लगा। इसी दौरान जसवंत के दोस्त नीलेश और अन्य राहगीरों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। जाते-जाते रवि बोला अगर रुपए मांगे तो जान से खत्म कर देगा। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
त्यौहार पर घर नहीं बुलाया तो बहन और जीजा ने पीटा
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर में रहने वाले युवक के साथ त्योहारों पर घर नहीं बुलाने को लेकर उसकी बहन और जीजा ने मारपीट की। शिकायत पर महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया जयसिंहपुरा में रहने वाले दुर्गेश पिता लक्ष्मण माली (33) ने शिकायत की है कि कि 2 अक्टूबर को नानाखेड़ा में रहने वाली उसकी छोटी बहन ज्योति और जीजा हरीश उर्फ हरि माली उसके घर आए। दोनों ने पर्व-त्योहार पर घर नहीं बुलाने को लेकर विवाद करते हुए डंडे से मारपीट की। इसमें दुर्गेश घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले मेें महाकाल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
