पेंशनर्स संघ ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर डीईओ कार्यालय पर शांति पूर्ण धरना दिया

उज्जैन, अग्निपथ। प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन उज्जैन एवं संयुक्त पेंशनर्स मोर्चा उज्जैन के तत्वावधान में शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के सैकड़ों पेंशनर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उज्जैन पर प्रात: 10.30 बजे से 12.30 तक 2 घंटे का मुंह पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण मौन धरना प्रदर्शन किया।

यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश नगदीकरण प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों में विभाग की मनमानी एवं हठधर्मिता तथा अकर्मण्यता पर विरोध स्वरूप आयोजित किया गया था।

इसमें प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन उज्जैन के अलावा म.प्र.विधुत पेंशनर्स ऐसोसिएशन, नगर निगम पेंशनर्स ऐसोसिएशन उज्जैन एवं अन्य पेंशनर्स ऐसोसिएशन की सहभागिता रही। उल्लेखनीय है, कि शिक्षा विभाग के सैकड़ों सेवानिवृत्त शिक्षक 2-4 वर्ष से अधिक अवधि से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनके अर्जित अवकाश नगदीकरण प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। पेंशनर्स परेशान हो रहे हैं। उनकी परेशानी के लिए प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन जिला उज्जैन लगातार शिक्षा विभाग को अपने पत्रों से अवगत कराकर निराकरण की मांग करता आ रहा है।

लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किसी भी प्रकरण में सकारात्मक पहल नहीं करते हुए प्रशासनिक हथकंडे के माध्यम से लंबे अरसे से अटका रखा है। संगठन ने शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तर के अधिकारियों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर प्रकरण के संबंध में अवगत करा कर निराकृत करने की मांग की। संगठन के अनेक प्रयासों के बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी है।

इससे सेवानिवृत्त शिक्षकों में तीव्र असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निरंकुशता आज के कार्यक्रम के दौरान भी सामने आई, कि इस कार्यक्रम के दौरान या समापन उपरांत भी कोई भी अधिकारी पेंशनर्स के सामने नहीं आया और नाहीं पेंशनर्स से मुलाकात करना उचित समझा।यह दूर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उल्लेखनीय है, कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध स्वरूप चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर बैठक सांकेतिक विरोध प्रकट किया था एवं उसी बैठक में पेंशनर्स ने तय किया था, कि आज का कार्यक्रम मुंह पर काली पट्टी बांध कर शांति पूर्ण मौन धरना प्रदर्शन निर्णय लिया गया था।

आज के सफल आयोजन के लिए शमशेर सिंह तोमर, कोमल भूतड़ा, अशोक दूबे, मंजुलता भाटी, दिनेश सोलंकी, अभय जैन, डॉ. पवन व्यास, चंद्रशेखर जोशी, शोभा पाठक, जी. आर. बड़ौदिया आदि से पेंशनर्स का आभार जताया। यह जानकारी डॉ स्वामीनाथ पांडेय मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।

Next Post

3 नवंबर को एक दिन में महाकाल की दो सवारी निकलेगी

Mon Oct 6 , 2025
पहली सवारी कार्तिक की शाम 4 बजे तो दूसरी हरिहर मिलन की रात 11 बजे उज्जैन, अग्निपथ। 3 नवंबर को एक दिन में महाकाल की दो सवारी निकलेगी। यह अद्भुत संयोग कार्तिक मास में बनने जा रहा है। दरअसल 3 तारीख को पहली सवारी शाम 4 बजे निकलेगी जो कि […]
Mahakal sawari एक दिन में महाकाल की दो सवारी

Breaking News