‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ अभियान को सफल बनाने पर जोर

सीहोर कांग्रेस की बैठक में किसानों के मुआवजे का मुद्दा गरमाया

सीहोर, अग्निपथ। सीहोर जिला कांग्रेस कार्यालय में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से देशव्यापी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के समर्थन में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान, संगठन के पुनर्गठन, बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के गठन, स्मार्ट मीटर की अनियमितताएँ, और जिले के किसानों को मुआवजा नहीं मिलने जैसी ज्वलंत समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने की। अपने संबोधन में श्री गुजराती ने ‘सृजन संगठन अभियान’ के तहत चलाए जा रहे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान और इससे जुड़े हस्ताक्षर अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। सभी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उक्त कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेकर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत करें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेश दयाल चौरसिया, नईम नवाब, ओम वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राजाराम बड़े भाई, प्रीतम दयाल चौरसिया, रमेश गुप्ता, सुनील दुबे, निशांत वर्मा, विवेक राठौर, आशीष गेहलोत, सुदीप व्यास, ओम बाबा राठौर, अरूण राय, सुरेश बाबु राठौर, नरेन्द्र खंगराले, एस. कुमार राठौर, हर्षदीप राठौर, हरीश आर्य, आसिफ अंसारी, गुलजारी बाजपेई, कमल सूर्यवंशी, कपिल गौर, घनश्याम मीणा, मारुति राव, घनश्याम यादव, मनोज पटेल, हसीन कुरैशी, मजीद अंसारी, नायाब खान, के.के. रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, भगत सिंह तोमर, मीरा रैकवार, संतोष मालवीय, साजिद खान, इरफान लाला, शुभम मालवीय,

अभिषेक लोधी, राज कौशल, विवेक टांंक, प्रवेश परिहार, धीरेन्द्र ठाकुर, बृजेश पाटीदार, गजराज परमार, विनीत गोयल, मनीष मेवाड़ा, राहुल ठाकुर, कमल सिंह, सुयश प्रताप सिंह तोमर, तनिष्क त्यागी, बृजेश पाटीदार, ओम सोनी, अरुण राय, सुरेश बाबू राठौड़, आसिफ अंसारी, सुदीप व्यास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Next Post

कानड़ में धूमधाम से मनाया गुरु टेकचंद जी महाराज का 214वाँ समाधी उत्सव

Tue Oct 7 , 2025
बड़ी धर्मशाला निर्माण की नींव रखने का लिया संकल्प कानड़, अग्निपथ। कानड़ नगर में मंगलवार को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर अखिल भारतीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा अपने आराध्य देव गुरु टेकचंद जी महाराज का 214वाँ समाधी उत्सव पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन सिर्फ […]

Breaking News