निगम के स्टैंड पर ही अतिक्रमण, चालकों से 10 की बजाय ले रहे 15 रुपए
उज्जैन, अग्निपथ। पूरे शहर से अतिक्रमणकारियों को खदेडऩे वाली नगर निगम की टीम को अपने ही स्थान पर अतिक्रमण नजर नहीं आता है। देवासगेट बस स्टैंड के वाहन पार्किंग पर न सिर्फ अतिक्रमण कर अस्थाई रूप से टीनशेड डालकर दुकानें बना दी गई, बल्कि यहां एक गैरेज का भी संचालन किया जा रहा है। स्टैंड पर वाहन चालकों से भी निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है। वहीं नानाखेड़ा बस स्टैंड पर भी वाहन चालकों से पार्किंग के नाम पर 10 की बजाए 20 रुपए लिए जा रहे हैं।
देवासगेट बस स्टैंड स्थित वाहन पार्किंग स्टैंड का ठेका नगर निगम की ओर से ही कुछ महीने पहले दिया है। करीब 7.50 लाख रुपए के न्यूनतम वार्षिक ठेका राशि पर यह ठेका दिया है। ठेकेदार ने यहां अस्थाई निर्माण कर चार दुकानें बना दी। जबकि ठेका अनुबंध में इस तरह टीनशेड डालने जैसी कोई शर्त नहीं है। स्टैंड के भीतर एक पेड़ को भी बगैर वन विभाग की अनुमति के काट दिया गया। स्टैंड के बाहर टीनशेड में एक गैरेज का भी संचालन हो रहा है।
हैरानी वाली बात यह है कि देवासगेट बस स्टैंड पर जहां यह वाहन पार्किंग स्टैंड संचालित होती है, वह शहर के मुख्य और व्यस्ततम मार्गों में से एक है। इस मार्ग से दिनभर कई अधिकारियों का आवागमन होता है। वाहन पार्किंग स्टैंड पर ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से भी निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली की जा रही है। निगम द्वारा दिए ठेके की शर्तों के अनुसार दोपहिया वाहन चालकों के लिए वाहन पार्किंग स्टैंड पर 10 रुपए प्रतिदिन का शुल्क निर्धारित है।
इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा वाहन चालकों से 15 रुपए का शुल्क वसूल किया जा रहा है। वाहन चालक जब 10 रुपए शुल्क लेने की बात करते हैं तो स्टैंड पर मौजूद लोग विवाद करना शुरू कर देते हैं।
अधिक वसूली पर अर्थदंड और ठेका निरस्त करने तक का अधिकार
देवासगेट बस स्टैंड पर वाहन पार्किंग स्टैंड का ठेका देने के लिए शर्तें भी निर्धारित हैं। ठेकेदार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वाहन स्वामियों से वसूल की जाती है तो आयुक्त अथवा आयुक्त द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को यह अधिकार होगा कि वह संबंधित ठेकेदार पर प्रथम बार में 5 हजार रुपए अर्थदंड, द्वितीय बार में10 हजार रुपए अर्थदंड कर सकता है। तीसरी बार भी पुनरावृत्ति होने पर ठेका निरस्त कर ठेकेदार की जमा राशि को राजसात कर वाहन पार्किंग स्थल का कब्जा प्राप्त करने का भी अधिकार है।
इनका कहना
शेड डाल बनाई दुकानों को हटाएंगे: देवासगेट के वाहन स्टैंड पर टीनशेड डाल अस्थाई निर्माण किया है तो उसे हटाया जाएगा। ठेकेदार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिए जाने की भी जांच कर कार्रवाई करेंगे।
– प्रदीप सेन, सहायक आयुक्त, ननि
