माकड़ोन इलाके में लेन-देन के विवाद में हुई थी हत्या, दो आरोपी पकडाए

उज्जैन, अग्रिपथ। माकड़ोन थाना क्षेत्र के पानखेड़ी में सोमवार दुकान से एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने 24 घंटों में इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिसक ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। रूपयो के विवाद के चलते हत्या की गई थी।

मृतक की पहचान श्योपुर निवासी पप्पू उर्फ शिवचरण मीणा के रूप में हुई पानखेड़ी के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी अनवर मंसूरी ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर गया था। सोमवार सुबह 6 बजे जब वह दुकान पर लौटा, तो टिन शेड के नीचे लोहे की खटिया पर पप्पू उर्फ शिवचरण मीणा (35 वर्ष, निवासी ग्राम फूल शेख, श्योपुर) खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच उज्जैन के साथ मिलकर घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई, जिनके उज्जैन में छिपे होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने आरोपी जयवंत सिंह (45 वर्ष) और हरदीप सिंह सोढी (25 वर्ष), दोनों निवासी हरिनगर खेडक़ी, पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक पप्पू मीणा हार्वेस्टर मशीन से फसल कटाई का काम करता था और उसने इन दोनों को मजदूरी पर रखा था।

कामकाज और पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते मुख्य आरोपी जयवंत सिंह ने लोहे की रॉड से पप्पू मीणा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान हरदीप सिंह सोढी ने भी उसका साथ दिया। पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी। हत्याकांड को सुलझाने में माकड़ोन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत, एसआई लालचंद शर्मा, मंसाराम चौधरी, प्रधान आरक्षक सुदर्शन राठौर, आरक्षक राजेंद्र सिंह, राम सोनी, जितेंद्र सिंह, संतोष पटेल सहित क्राइम ब्रांच उज्जैन की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

सिंहस्थ 2028 हैकाथॉन के लिए 11 राज्यों का रजिस्ट्रेशन

Tue Oct 7 , 2025
स्मार्ट मोबिलिटी, सिक्योरिटी, इमरजेंसी मैनेजमेंट, हेल्थ और सफाई पर सरकार का फोकस भोपाल। सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा पर फोकस कर रही सरकार नवाचार के मामले में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रही है। महाकुंभ हैकाथॉन-2025 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन 8 और 9 अक्टूबर को किया […]
सिंहस्थ 2028 हैकाथॉन

Breaking News