नर्स को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म: उज्जैन के आरोपी सहित तीन पर प्रकरण दर्ज, लाखों की मांग

 

धार, अग्निपथ। धार जिले के पीथमपुर सेक्टर 01 स्थित सीएचसी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स को रिलेशनशिप में धोखा देकर ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि उज्जैन निवासी मुख्य आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए, और फिर उन्हीं के आधार पर उसे लाखों रुपए के लिए ब्लैकमेल किया।

पीथमपुर पुलिस ने इस गंभीर मामले में नागेश्वर शर्मा (निवासी सोनचिड़ी), उसकी भाभी ललीता शर्मा (निवासी खारपा), और मुकेश व्यास के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता पिछले तीन साल से आरोपी की प्रताड़ना झेल रही थी।

ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला

पीड़िता, जो सीएचसी पीथमपुर में कार्यरत है, के अनुसार, वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात उज्जैन जिला अस्पताल में नागेश्वर शर्मा (पिता रामचंद्र, निवासी आगर मालवा) से हुई थी। वे जल्द ही रिलेशनशिप में आ गए, और इसी दौरान नागेश्वर ने पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में बना लिए थे।

  • साले ने माँगे डेढ़ लाख: कुछ समय बाद जब दोनों के बीच मनमुटाव हुआ और बातचीत कम हो गई, तो आरोपी नागेश्वर के परिवार ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। दिनांक 31 अगस्त 2025 को नागेश्वर के साले मुकेश व्यास ने पीड़िता को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपए की मांग की।
  • भाभी ने माँगे तीन लाख: इसके कुछ समय बाद आरोपी नागेश्वर की भाभी ललीता शर्मा भी ब्लैकमेलिंग में शामिल हो गईं। ललीता ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर पीड़िता को धमकी दी कि उनके पास और अश्लील फोटो और वीडियो हैं, और अगर उसने तीन लाख रुपए नहीं दिए तो वह उन्हें वायरल कर देगी।
  • मुख्य आरोपी ने बनाया दबाव: इसके बाद, नागेश्वर ने भी पीड़िता को फोन करना शुरू कर दिया और उस पर दबाव बनाते हुए कहा कि वह उसके साले और पत्नी (भाभी ललीता) की बात मान ले। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सभी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर, पीथमपुर पुलिस अब इस पूरे रैकेट की गहराई से छानबीन कर रही है, जिसने एक महिला नर्स को तीन साल तक प्रताड़ित कर लाखों रुपए ऐंठने की कोशिश की।

Next Post

नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के बीच नूराकुश्ती

Thu Oct 9 , 2025
बच्चे की मौत के बाद भी एफआईआर नहीं, डॉक्टर का ऑडियो हुआ वायरल उज्जैन, अग्निपथ। शहर में गलत इलाज से हुई बच्ची की मौत के मामले में अब तक जिम्मेदारों पर एफआईआर नहीं हो सकी है। फर्जी डॉ. तैयबा घटना के एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद […]

Breaking News