गंदे पानी की सप्लाई से गुस्साए लोगों ने घेरा नप कार्यालय घेरा

बड़ौद, अग्निपथ। वार्ड 5 में पिछले कई दिनों से गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति होने के कारण वार्डवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। इस गंभीर समस्या को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में वार्डवासी नगर परिषद कार्यालय पहुँचे और मुख्य नगर परिषद अधिकारी के नाम चेतन कोरी को ज्ञापन सौंपा।

वार्डवासियों ने बताया कि नलों में आने वाला पानी इतना बदबूदार और मटमैला है कि घरों में उसका उपयोग करना मुश्किल हो गया है। गंदे पानी के कारण बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों ने नाराजग़ी जताते हुए कहा कि नल का शुल्क बढ़ाकर अस्सी रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है, फिर भी उन्हें साफ़ पानी नहीं मिल रहा है।

बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वार्डवासी घनश्याम भावसार और जीवन रजक ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी खुद तो कैम्पर का चिल्ड वाटर पीते हैं, लेकिन नगर की जनता को गंदा पानी पिलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने दिया आश्वासन, लोगों ने दी चेतावनी

वार्ड की महिला एवं पुरुषों ने नगर परिषद के अधिकारियों से जल्द जलापूर्ति लाइन की सफाई और पानी की गुणवत्ता की जाँच कराने की मांग की। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस संबंध में नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नगर और परिषद अध्यक्ष मंजू लववंशी ने कहा कि वे प्रभावित वार्डों का निरीक्षण करेंगे और पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकालकर इसे जल्द दूर किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में वार्डवासी सुनील जैन, इसरायल तहीम, मोहित सोनी, राज कुमार जैन, मुस्तफ़ा बोहरा, सुरेश बैरागी, मोहन लाल भावसार, मुहम्मद रईस, लक्ष्मी नारायण सहित कई अन्य महिलाएँ और पुरुष उपस्थित रहे।

Next Post

बाइक आमने-सामने भिड़ी, दो की मौत, एक घायल

Thu Oct 9 , 2025
एम्बुलेंस 30 मिनट तक नहीं पहुंची, निजी वाहन से अस्पताल ले गए नागदा, अग्निपथ। नागदा-महिदपुर रोड़ मार्ग पर गुरुवार की शाम को बाईक की आमने सामने भिड़त में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल का जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर […]
मौत

Breaking News