एम्बुलेंस 30 मिनट तक नहीं पहुंची, निजी वाहन से अस्पताल ले गए
नागदा, अग्निपथ। नागदा-महिदपुर रोड़ मार्ग पर गुरुवार की शाम को बाईक की आमने सामने भिड़त में दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल का जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
गुरुवार की शाम को लगभग चार बजे नागदा महिदपुर रोड़ पर दो बाईक आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे आलोट के समीपस्थ गांव कनाडिय़ा निवासी रामलाल पिता मांगीलाल शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि रोहलकलंा निवासी पप्पु पिता रमेश आंजना, विक्रम आंजना गंभीर रुप से घायल हो गए। लगभग 30 मिनट तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि डॉयल-112 के आरक्षक लक्ष्णमदास बैरागी मौके पर पहुंच गए।
घायल के परिजन निजी वाहन से दोनों को उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने पप्पु को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे गंभीर रुप से घायल विक्रम को उपचार जनसेवा अस्पताल में किया जा रहा था। मृतक रामलाल के पास से पुलिस को कीपेड़ मोबाईल, इलाज के दस्तावेज मिले, जिससे परिजनों को सूचना की गई।
इधर मृतक के पुत्र राकेश शर्मा को सूचना मिलने पर वह उज्जैन से नागदा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, राकेश ने पुलिस को बताया कि पिताजी उपचार कराने के बाद अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
