घर के भेदियों ने ही डलवाया डाका: कुक्षी पुलिस ने 10 लाख की सनसनीखेज डकैती का किया पर्दाफाश

मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। कुक्षी पुलिस ने ग्राम कापसी में हुई 10 लाख रूपये की सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात में ‘घर का भेदी लंका ढाहए’ की कहावत सच साबित हुई है, जब पुलिस ने दो स्थानीय लोगों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन स्थानीय निवासियों ने ही लालच में आकर बाहरी लुटेरों के साथ मिलकर इस पूरी डकैती को अंजाम दिया। पुलिस ने लूटे गए लाखों रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषणों के साथ-साथ घटना में इस्तेमाल की गई एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

दो स्थानीय निवासियों ने दी थी लूट की जानकारी

पुलिस की जाँच में पता चला है कि कापसी गाँव के ही दो निवासी—रवि पिता रामजी राठौर और पवन पिता गोपाल राठौर—इस डकैती में शामिल थे। अफवाहों के चलते उन्हें लगा था कि फरियादी भगवान काग की अलमारी में करोड़ों रुपये रखे हैं। इसी लालच में दोनों ने रिंगनोद के कानालाल उर्फ दाऊ सीरवी (जो कि एक कुख्यात बदमाश है) से संपर्क किया और उसे घर की पूरी जानकारी दी। कानालाल उर्फ दाऊ इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निकला।

नवरात्रि की आरती के दौरान दिया वारदात को अंजाम

30 सितंबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे, जब नवरात्रि की आरती के कारण गाँव के मुख्य मंदिर पर भीड़ थी और फरियादी का घर सूना था, तब कानालाल अपने दो अन्य साथियों के साथ पीछे के रास्ते से घर में घुसा। बदमाशों ने फरियादी की भाभी ललिता के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। वे घर से लगभग ₹1 लाख (एक लाख रूपये) नकद और ₹9 लाख (नौ लाख रूपये) मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूटकर फरार हो गए।

एसपी के नेतृत्व में बनी थी विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्वयं कमान संभाली और एक विशेष टीम का गठन किया। वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का शक कापसी के रवि और पवन पर गहराया। कड़ाई से की गई पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और मास्टरमाइंड कानालाल का नाम उजागर किया।

लूटे गए आभूषण और वाहन बरामद

पुलिस ने मास्टरमाइंड कानालाल उर्फ दाऊ के पास से लूटे गए करीब 6 लाख 50 हज़ार रूपये मूल्य के आभूषण, जिनमें लगभग 4 तोला सोने का हार, 2 तोला सोने के टॉप्स और चांदी की पायजेब शामिल हैं, बरामद किए हैं। पुलिस ने दानालाल उर्फ दाऊ, भेरू पिता मायाराम, रवि राठौर और पवन राठौर को गिरफ्तार कर लिया है और डकैती में उपयोग की गई बाइक व कार को भी जब्त किया है। हालाँकि, इस घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

इस सनसनीखेज खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीआई राजेश यादव, उप निरीक्षक अनूप बघेल, उप निरीक्षक गुलाब सिंह भयड़िया और साइबर सेल के सदस्यों को 10 हज़ार रूपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Post

आदिवासी भिलाला समाज का प्रांतीय सम्मेलन धार में, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे शामिल

Fri Oct 10 , 2025
धार, अग्निपथ। जनजाति समुदाय की संस्कृति को संरक्षित करने, और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जय ओंकार भिलाला समाज द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन पहली बार धार में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी […]

Breaking News