वार्ड 42 में गड्ढ़ों का हुआ पूजन; सडक़ सुधार को लेकर अनोखा विरोध

देवास, अग्निपथ। वार्ड नंबर 42 के रहवासियों ने शुक्रवार को अपनी जर्जर सडक़ की बदहाली के खिलाफ अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। पार्षद श्याम पटेल के नेतृत्व में मल्हार रोड धुनी संस्थान से सिल्वर कॉलोनी चौराहा तक की टूटी-फूटी सडक़ पर गड्ढों को पुष्पमाला पहनाकर गड्डा पूजन किया गया। रहवासियों का कहना है कि इस मार्ग की स्थिति बेहद खराब है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह सडक़ कायाकल्प अभियान के तहत बनाई गई थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा किए गए गुणवत्ता विहीन कार्य के कारण कुछ ही समय में सडक़ उखड़ गई।

जब रहवासियों ने इसकी शिकायत पार्षद से की तो उन्होंने मौके पर इंजीनियर को बुलाया और वर्क ऑर्डर के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। लेकिन इंजीनियर की फटकार के बाद ठेकेदार काम अधूरा छोड़ मौके से भाग गया। पार्षद श्याम पटेल ने बताया कि उन्होंने कई बार पत्रों, फोन और व्यक्तिगत रूप से आयुक्त से मिलकर इस समस्या की शिकायत की, लेकिन नगर निगम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र सडक़ सुधार कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो यह विरोध और भी उग्र रूप लेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे, जिनमें अशोक पटेल, हाजी शब्बीर खान, सलमान बैग, सलीम भाई, सादिक पटेल, इस्तीकार अली, नसीम अंसारी, राजा शेख, आदिल शेख, फिरोज पठान, डॉ. बबलू भाई, राहुल चौधरी सहित अनेक नागरिक शामिल थे। स्थानीय जनता की मांग है कि नगर निगम जल्द से जल्द इस सडक़ का पुनर्निर्माण कराए, ताकि दुर्घटनाओं और परेशानियों से राहत मिल सके।

Next Post

4 वर्षीय बालक की मौत के बाद डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का धरना

Sat Oct 11 , 2025
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप खरगोन, अग्निपथ। खरगोन में गुरुवार शाम को हुई एक घटना के बाद, मृतक बालक के परिजन आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 48 घंटे बाद भी धरने पर बैठे हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि इस गंभीर मामले को लेकर प्रशासन और […]

Breaking News