सीहोर, अग्निपथ। सीहोर में ओवरब्रिज निर्माण में कथित लापरवाही और हाउसिंग बोर्ड की तरफ सर्विस रोड (एप्रोच रोड) नहीं बनाए जाने के विरोध में आज बालक-बालिकाओं ने अनूठा प्रदर्शन किया। बच्चों ने ओवरब्रिज के विरोध स्वरूप एक साँप-सीढ़ी प्रतियोगिता आयोजित की और विरोध जताया कि अगर सर्विस रोड नहीं बनी तो पैदल आने-जाने के लिए सीढ़ी लगानी पड़ेगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को हेलमेट प्रदान किए गए।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने इस मौके पर ब्रिज कॉर्पोरेशन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुल निर्माण के दौरान ड्राइंग से छेड़छाड़ कर ब्रिज का नक्शा पूरी तरह बिगाड़ दिया गया है, जिसके कारण यह ‘नाग-नागिन जैसा’ बन रहा है और दुर्घटना क्षेत्र (एक्सीडेंटल जोन) बन सकता है।
विधायक और प्रशासन से सर्विस रोड बनाने की मांग
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने आगे कहा कि ठेकेदार जल्दबाजी में निर्माण कार्य पूर्ण कर निकालना चाहता है, जिसके बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि ब्रिज कॉर्पोरेशन को हाउसिंग बोर्ड की तरफ हर हाल में सर्विस रोड बनानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाए कि क्या निगम को यह नहीं पता था कि जहां ब्रिज उतारा जाएगा, वहां निजी जमीन जाएगी और सर्विस रोड सिर्फ एक तरफ बनाई जा रही है।
विरोध प्रदर्शन में स्थानीय निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल
इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय हाऊसिंग बोर्ड निवासी और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, विवेक राठौर, निशांत वर्मा, ओम बाबा राठौर, घनश्याम यादव, के.के.रिछारिया, भगत सिंह तोमर, कमलेश चाण्डक, राहुल ठाकुर, सुमित नर्रे, अनिल सेन, गजराज परमार, हरिओम सिसोदिया, तनिष्क त्यागी, अंकुर ठाकुर, शुभम मालवीय, राहुल गोस्वामी, प्रवेश परिहार, आशीष श्रीवास शामिल थे।
हाऊसिंगबोर्ड निवासियों में घनश्याम गुप्ता, सदाशिव अग्रवाल, भंवर लाल पेठारी, नरेश माथुर, घनश्याम मुकाती, अनिल यादव एवं बड़ी संख्या में बालिका-बालिकाएँ भी मौजूद रहीं।
