खरगोन, अग्निपथ। कलचुरी कलाल समाज जिला इकाई की बैठक का आयोजन भक्तानंद नर्सिंग कॉलेज में किया गया, जहाँ समाज के वरिष्ठ संरक्षक लक्ष्मीनारायण मालवीया, पूर्व संभागीय अध्यक्ष परसराम चौहान, कैलाश जायसवाल मानपुर, और आनंदीलाल मालवीया की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से समाजसेवी बिहारीलाल मालवीया को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में कांतिलाल मालवीया, प्रेमचंद मालवीया, गंभीर मालवीया एवं महेश मालवीया को उपाध्यक्ष बनाया गया। कन्हैया मालवीया कोषाध्यक्ष, रघुनंदन मालवीया सचिव तथा नारायण मालवीया और राजेंद्र मालवीया सह सचिव चुने गए। अनिल मालवीया को महासचिव, रमेश मालवीय एवं राकेश चौहान को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।
मीडिया और प्रचार का जिम्मा:
- जिला मीडिया प्रभारी: प्रभुराम मालवीया
- सह मीडिया प्रभारी: आनंद मालवीया
- जिला प्रवक्ता: चौ. घनश्याम मालवीया
इससे पूर्व अतिथियों ने भगवान सहस्त्रार्जुन के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की और आरती की।
धर्मशाला निर्माण समिति का भी गठन, कक्ष निर्माण हेतु लाखों का सहयोग
समाज की बैठक में प्रस्तावित धर्मशाला के निर्माण के लिए एक समिति का भी गठन किया गया। सर्वसम्मति से युवा इंजी. नितिन मालवीया को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। महेश मालवीया, गौरव आर्य और कैलाश मालवीया को उपाध्यक्ष तथा सत्यनारायण मालवीया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। आर. एन. मालवीया को संरक्षक बनाया गया।
बैठक में उपस्थित लक्ष्मीनारायण मालवीया खरगोन, परसराम चौहान खरगोन, चमनलाल मालवीया काबरी, धर्मेंद्र मालवीया सिरवेल, जगदीश जायसवाल बरूड, और कमल मालवीया बलवाड़ी सहित अन्य सदस्यों ने धर्मशाला में कक्ष निर्माण के लिए कुल 2 लाख 51 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन चौ. घनश्याम मालवीया ने किया और आभार प्रभुराम मालवीया ने व्यक्त किया।
