त्यौहारी सीजन में यात्रियों को ट्रेन की किल्लत, बसों में बढ़ी भीड़
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 11 से 16 अक्टूबर तक यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है। इसके चलते प्लेटफॉर्म 7 और 8 को इंदौर और भोपाल रूट से जोड़ा जा रहा है। जिसके लिए रेलवे ने उज्ज्ैन से ट्रैक ब्लॉक कर दिया है। यार्ड रीमॉडलिंग के चलते उज्जैन रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 52 ट्रेनो के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इनमें भी चार ट्रेनें पूरी तरह से निरस्त कर दी गई है। ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन बंद हो गया और प्लेटफॉर्म सूने हो गए हैं।
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 11 अक्टूबर से यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू हो गया है। जिसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 को इंदौर-भोपाल साइड से बेहतर तरीके से जोडऩा है। इस बडे रेलवे ब्लॉक के कारण उज्जैन से होकर गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। चार ट्रेनें 16 अक्टूबर तक निरस्त भी की गई हैं जिनमें नागदा-बीना एक्सप्रेस, बीना-नागदा एक्सप्रेस, इंदौर-उज्जैन पैसेंजर, और उज्जैन-इंदौर पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
12 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई
रेलवे ने उज्जैन से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है या उनके आरंभिक और अंतिम स्टॉप बदल दिए गए हैं। इनमें उज्जैन-चित्तोडगढ़़ पैसेंजर, उज्जैन और चंद्रावतीगंज-फतेहाबाद के लिए रद्द रहेगी और चंद्रावतीगंज-फतेहाबाद से ही प्रस्थान करेगी। इस प्रकार अन्य 12 ट्रेनें उज्जैन स्टेशन पर नहीं पहुंचते हुए फतेहाबाद, मक्सी या पिंगलेश्वर होकर चलेंगी।
बीकानेर-शिरडी एक्सप्रेस शनिवार से सवाई माधोपुर, सोगारिया, गुना, बीना, भोपाल होकर चलेगी। बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रो सवाई माधोपुर, गुना, बीना, भोपाल होकर चलेगी। पीआरओ खेमराज मीणा के अनुसार यह ट्रेनें शिरडी-बिलासपुर से वापसी में भी इसी रूट से चलेंगी।
शहर की जनता के लिए प्रमुख उपयोगी ट्रेनें बंद होने से जहां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या नगण्य हो गई हैं वहीं बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ में इजाफा हुआ है। इंदौर, रतलाम, नागदा, बडनग़र आदि शहरों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में जहां भीड़ बढ़ गई हैं वहीं लंबी दूरी की बसों मे भी यात्रियों को जगह नहीं मिलने के कारण वोटिंग करना पड़ रहा है।
