वृद्धा के हत्यारों को तीन दिन के रिमांड पर लिया

आभूषण पहने देखते थे, वारदात के लिए महिला के खेत पर जाने का इंतजार कर रहे थे

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सेवरखेड़ी में 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या के आरोपियों को रविवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के समक्ष पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने तीन दिन के लिए 14 अक्टूबर तक आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने केवल महिला के जेवरात लूटने के लिए ही हत्याकांड कों अेंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड लिया है ताकि उनके पुराने रिकार्ड और हत्या को लेकर गहनता से पूछताछ की जाए। संभव है कि इसके पूर्व में भी हत्यारे किसी न किसी अपराध में शामिल रहे हो।

गौरतलब है कि सेवरखेड़ी की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा बागू बाई पति अंबाराम उम्र 70 वर्ष शुक्रवार को खेत पर सोयाबीन की कटाई के लिए गई थीं। वह शाम को देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इस पर परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस महिला की तलाश कर रही थी ।

इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक सोने के सोने के आभूषण बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियोंं ने हत्या के बारे में बताकर पुलिस को चौंका दिया। पुलिस ने तत्काल आरोपियों को साथ ले जाकर महिला का शव झाडियों से बरामद किया।

नशे के रुपए के लिए हत्या

पुलिस ने बताया संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए युवक दीपक उर्फ मंगल पिता ईश्वर सिंह और कृष्णा उर्फ कृष्णपाल पिता निहाल सिंह हत्या के आरोपी निकले। वे नशे के आदी हैं और नशे के लिए रुपए की जरूरत पूरी करने के लिए ही उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपियों की पहले से वृद्धा पर नजर थी। वे जानते थे कि वह खेत में अकेले काम करती हैं और सोने-चांदी के महंगे जेवर पहने हुए हैं।

दंराते से हमला

आरोपियों ने शुक्रवार को जैसे ही वृद्धा को खेत में जाते हुए देखा वे भी पीछे-पीछे पहुंच गए। पहले वृद्धा पर लठ्ठ से हमला किया जब वह चीखने-चिल्लानो लगी तो दंराते से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद सोने के टॉप्स , चांदी के कड़ेे उतार लिए। गहनों की कीमत तकरीबन दो लाख रुपए बताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को खेत के पास ही झाडियों में छुपा दिया था। मृतका बागू बाई के बच्चे नहीं हैं और पति की भी मौत हो चुकी है। वे अपने भतीजों के पास रहती थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। 14 अक्टूबर को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Next Post

बाइक बेचने की फिराक में खड़े थे वाहन चोर

Sun Oct 12 , 2025
संदेह के आधार पर पकड़ा, चोरी की 3 मोटरसायकलें बरामद उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हरिफाटक ब्रिज के पास बाइक बेचने की फिराक में खड़े दो वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों को जेल […]
बाइक चोरी

Breaking News