संदेह के आधार पर पकड़ा, चोरी की 3 मोटरसायकलें बरामद
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हरिफाटक ब्रिज के पास बाइक बेचने की फिराक में खड़े दो वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया नीलगंगा थाना क्षेत्र से इसी साल 21 अप्रैल और 8 अक्टूबर को दो बाइक चोरी हुई थी। पहली वारदात शांतिनगर के रहने वाले विनोद के साथ हुई। विनोद गऊघाट पर ऊपर की तरफ बाइक खड़ी कर घाट पर गए थे जब वापस आए तो उनकी बाइक चोरी हो गई थी। दूसरी घटना ईश्वर सिसौदिया निवासी घट्टिया की बाइक होटल के बाहर से चोरी हुई थी।
पुलिस ने दोनों मामलों में वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया था। बाइक चोरों की तलाशी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में हरिफाटक ओवर ब्रिज के पास खडे हैं।
घेराबंदी कर पकड़ लिया
पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो उन्हें संदिग्ध दो युवक दिखाई दिए। उन्होंने जैस्े ही पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम युवराज पिता शिवाराज सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम चाचौड़ा हालमुकाम संगम हॉस्पिटल इंदौर और भव्य पिता रामनिवास अहिरवार उम्र 20 साल निवासी चाचौड़ा जिला गुना बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से बाइक बरामद की और चैचिस नंबर की जांच करने पर पता चला कि चोरी की बाइक है। टीआई तरूण कुरील ने बताया दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
