5 लाख से लेकर 35 लाख रुपए तक ठग लिए
उज्जैन, अग्निपथ। बैंक से होमलोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लोगों को आरबीआई के अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर प्लॉट, दुकान और मकान बनाने के नाम पर 5 लाख से लेकर 35 लाख रुपए तक ठग लिए। अब तक तीन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी आबिद ने बताया कि घर बनाने के लिए उन्हें कुछ रुपए की जरूरत थी। वे बैंक से लोन लेने के लिए प्रयासरत थे। इसी दौरान लक्कडग़ंज के रहने वाले वसीम हाजी से संपर्क हुआ। हाजी ने भोपाल और दिल्ली में आरबीआई के अधिकारियों से पहचान होने की बात कही और कहा कि जल्द लोन करवा देंगे लेकिन अधिकारियों को पहले कुछ देना पडेगा।
बीते 2 सालों में अधिकारियों के नाम पर हाजी ने लाखों रुपए वसूल कर लिए लेकिन लोन नहीं हुआ। इसी तरह मोचीवाड़ा में रहने वाली अमरीन बानो ने बताया कि उन्हें घर का रिनोवेशन करवाना था। जिसके लिए 15 लाख रुपए की जरूरत थी। नगर निगम के छोटू नेता के जरिए हाजी वसीम से मुलाकात हुई।
उन्होंने जल्द लोन दिलाने की बात की। 2 सालों में अब तक 5 लाख 75 हजार रुपए दे चुकी है लेकिन लोन नहीं हुआ। इसी तरह मोहम्मद आजम कुरैशी भी शिकार बने। उन्हें उनके मिर्ची और मसाले के व्यापार के लिए बिजनेस लोन चाहिए था। इस दौरान वसीम से संपर्क हुआ उसने लोन दिलाने का झांसा दिया। वह लोन दिलाने के नाम पर अब तक 20 लाख रुपए वसूल चुका है। जब भी लोन का कहते तो वो कहता कि घर में तिजोरी और एक अटैची रख लो, जल्द दिल्ली से लोन पास होकर आने वाला है। मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है मामले में जांच की जा रही है।
