बीमार होने पर अस्पताल पहुंची तो घटना का पता चला; पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। तराना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरखेड़ा के जंगल में 14 साल की नाबालिग बालिका बकरियां चराने के लिए जाती थी। इस दौरान जंगल में अकेली होने का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने बालिका से पहली बार डराधमकाकर दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने पिछले 5 महीने में बालिका से कईं बार दुष्कर्म किया। पिछले दिनों जब बालिका के पेट में दर्द होने पर उसे डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह गर्भ से है। इसके बाद पूरी बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले दिनों जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में 14 साल की एक बालिका को परिजन पेट दर्द होने पर उपचार के लिए लाए थे। डॉक्टर्स ने जब जांच की तो पता चला कि बालिका तीन महीने के गर्भ सेेेेेेेेे है। इस पर डॉक्टर ने परिजनों को बताया और पुलिस को सूचना दी। परिजन को भी इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं थी।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और बालिका से पूछताछ की लेकिन वो इतनी डरी हुई थी कि उसने दो दिन तक पुलिस को कुछ नहीं बताया। तीसरे दिन वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी ने बालिका को विश्वास में लेकर पूरी बात पूछी जिस पर उसने आरोपी युवक का नाम बताया और घटना की पूरी कहानी बताई।
बालिका ने बताया कि वह गांव के जंगल में बकरियां चराने जाती थी, जहां गांव का ही रहने वाला पंकज पिता गोकुल अपनी भैंस चराने आता था। पिछले चार-पांच महीने से आरोपी द्वारा जंगल में उसके साथ कई बार अनैतिक कृत्य किया गया।
