दिल्ली के यात्री से होटल में रूम बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी पुलिस ने बैंक अकाउंट फ्रिज कर वापस दिलाई धनराशि

हेरिटेज होटल के नाम से बनी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से हुई थी बुकिंग

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमादित्य हेरिटेज होटल के नाम से इंटरने पर बनी फर्जी वेबसाइट बन गई है। इस पर देशभर के लोगों द्वारा उज्जैन आने पर रूम भी बुक किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार शाम को सामने आया। जिसमें दिल्ली के एक व्यवसायी ने हेरिटेज होटल की फर्जी वेबसाइट पर होटल में रूम बुक किया और जब वह उज्जैन आकर हेरिटेज होटल पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम से कोई रूम बुक नहीं है और किसी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने रूम बुक कर दिया। व्यवसायी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया दिल्ली के रहने वाले मेघराज लामा ने हेरिटेज होटल में रूम बुक के लिए 30 हजार 500 रुपए जमा किए थे। यह फर्जी वेबसाइट से की गई ठगी का मामला निकला। पुलिस ने तत्काल संबंधित बैंक से संपर्क कर रकम बैंक में होल्ड करवाई। मेघराज लामा 10 अक्टूबर को महाकाल दर्शन के लिए आए थे।

उन्हेाने गूगल पर सर्च कर हेरिटेज होटल की ऑनलाइन बुकिंग की और वेबसाइट के माध्यम से 30500 रुपए इंडसइंड बैंक के खाते में ट्रंासफर कर दिए। कुद देर बाद जब उन्होने जब दोबारा वेबसाइट पर जाकर देखा तो पता चला कि बुकिंग नहीं हुई है। इसके बाद उन्होंने होटल में सीधे संपर्क किया व पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।

एसपी प्रदीप शर्मा ने फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। एसपी ने अधिकृत वेबसाइट एप का उपयोग करने एवं ऑनलाइन भुगतान से पहले संस्थान के फोन या ईमेल पर संपर्क करने की बात कही है।

Next Post

नाराज कांग्रेसी कमलनाथ से मिले, नोटिस को लेकर की चर्चा

Fri Oct 17 , 2025
कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति ने सौंपे थे 50 से अधिक नाराज कांग्रेसियों को नोटिस उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन कांग्रेस में दो फाड़ होने के बाद नाराज कांग्रेसियों को प्रदेश अनुशासन समिति की ओर से नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। इससे नाराज कांग्रेसियों में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। इसकी […]

Breaking News