रात 12.30 बजे आगर रोड स्थित जेथल टेक पर हादसा, नलखेड़ा दर्शन कर लौट रहे थे
उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ज़ैथल के समीप शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात 12.30 बजे रॉन्ग साइड से आए कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के ममेरे भाइयों सहित उनके मौसा की मौत हो गई। एक अन्य रिश्तेदार गंभीर घायल है जिसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आदित्य पिता मुकेश पंड्या उम्र 22 निवासी इंगोरिया एमबीबीएस का छात्र था। उसके मामा का बेटा अभय पिता जितेंद्र पंड्या उम्र 20 निवासी पासलोद इंगोरिया और इनके मौसा राजेश पिता सत्यनारायण रावल उम्र 50 वर्ष निवासी गिरिराज रतन कॉलोनी उज्जैन पंडिताई करते थे। दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। जबकि शैलेंद्र पिता पिता भेरूलाल निवासी उज्जैन गंभीर घायल है।
चारों शुक्रवार सुबह आगर के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। रात करीब 9 बजे नलखेड़ा से वापसी के लिए निकले और 12. 30 बजे आगर रोड स्थित घट्टिया के ग्राम जेथल पहुंचे। यहां रॉन्ग साइड से आए कंटेनर ने इनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
घट्टिया थाना प्रभारी करण कुमारिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार कंटेनर को में फंस गई थी जिसे क्रेन के माध्यम से निकाला गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया।
घट्टिया विधायक भी सांत्वना देने पहुंचे
घट्टिया विधायक सतीश मालवीय भी सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिवार को सांत्वना देने के लिए मौजूद रहे। विधायक मालवीय ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। हालांकि मृतक घटिया विधानसभा के नहीं है लेकिन वे इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। डॉ विक्रम रघुवंशी ने बताया सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
