कपड़ा व्यापारी के घर से सोने-चांदी के आभूषण और 4.85 लाख नगदी चोरी

chori bag

वारदात के समय परिवार के लोग पीछे वाले कमरे में सो रहे थे

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित गढकालिका माता मंदिर के समीप कॉलोनी में रहने वाले रेडिमेड कपड़ा व्यापारी के घर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात हो गई। बदमाश घर के अंदर घुसकर आगे वाले कमरे की अलमारी में रखे लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुराकर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया विजय दुबे रेडिमेड कपडों के व्यापारी हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात वे परिवार सहित पीछे वाले कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसे और जिस कमरे में वे सो रहे थे उसे बाहर से लॉक कर दिया। इसके बाद आगे वाले कमरे में रखी अलमारी में से सोने-चांदी के लाखों रुपए कीमत के आभूषण और 4 लाख 85 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

वारदात के वक्त किसी की नींद भी नहीं खुली जबकि पूरा परिवार पीछे वाले कमरे में सो रहा था। सुबह जब परिवार जागा तो आगे वाले कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली थी और उसमें रखे गहने चोरी हो चुके थे। परिवार के लोगों के बीच हडकंप मच गया। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और व्यापारी के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है।बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Next Post

रॉन्ग साइड से आए कंटेनर ने कार को टक्कर मारी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Sat Oct 18 , 2025
रात 12.30 बजे आगर रोड स्थित जेथल टेक पर हादसा,  नलखेड़ा दर्शन कर लौट रहे थे उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ज़ैथल के समीप शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात 12.30 बजे रॉन्ग साइड से आए कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कार में सवार एक […]

Breaking News