शव वाहन न मिलने पर आक्रोशित भीड़ ने फायर अधिकारी को थप्पड़ मारा

घटना के विरोध में कर्मचारियों ने आगर रोड पर किया चक्काजाम, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उज्जैन, अग्निपथ। शव वाहन समय पर न पहुँचने के कारण आक्रोशित भीड़ ने वार्ड क्रमांक 16 (सोलह) के पार्षद और अन्य लोगों के साथ मिलकर नगर निगम के फायर ब्रिगेड कार्यालय में घुसकर वरिष्ठ फायर अधिकारी एल.पी. साहू से न केवल विरोध दर्ज कराया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने अधिकारी को थप्पड़ मार दिया, जिससे कार्यालय में देर तक हंगामा होता रहा।

  • घटना का कारण: वार्ड क्रमांक 16  में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम के कंट्रोल रूम पर शव वाहन बुक कराया, लेकिन अंतिम यात्रा की तैयारी होने के बावजूद शव वाहन समय पर नहीं पहुँचा।
  • कार्यालय में हंगामा: इस पर शव यात्रा में शामिल होने आए कुछ लोगों सहित क्षेत्रीय पार्षद राजेश बाथम और वार्ड के अन्य लोग सीधे आगर रोड स्थित फायर ब्रिगेड के कार्यालय पहुँच गए। उन्होंने देखा कि परिसर में शव वाहन खड़े हैं, लेकिन उन्हें भेजा नहीं गया।
  • मारपीट और शिकायत: आक्रोशित होकर वे कार्यालय में घुस गए और फायर अधिकारी एल.पी. साहू के सामने विरोध जताया। बहस के दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने साहू को थप्पड़ मार दिया। साहू और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कोतवाली थाने पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

देर रात सड़क पर प्रदर्शन

घटना के बाद शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया। कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रात 8 (आठ) बजे आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया।

  • अधिकारियों का दखल: चक्काजाम की सूचना मिलने पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, कोतवाली टीआई डी.बी.एस. तोमर, चिमनगंज टीआई गजेंद्र पचौरिया, सीएसपी राहुल देशमुख सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा।
  • समझाइश के बाद खुला जाम: वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद चक्काजाम खोला गया।

Next Post

सरदार सरोवर विस्थापितों के भूखंड पंजीयन को हाईकोर्ट का बड़ा आदेश

Sun Oct 19 , 2025
धार सहित 4 जिलों के कलेक्टरों को निर्देश धार, अग्निपथ। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों और विस्थापितों को उचित पुनर्वास सुनिश्चित करने की दिशा में हाईकोर्ट इंदौर ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। न्यायालय ने विस्थापितों के भूखंड आवंटन पत्रों को रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत करने के निर्देश […]
न्यायालय 2 साल की कैद

Breaking News