देवास। शहर के नावेल्टी चौराहा स्थित हेबतराव मार्ग पर संतोष बासरकर के घर में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सूने घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन और 9 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) चुरा ले गए। घटना के समय संतोष बासरकर अपनी पत्नी सुजाता के साथ भाई दूज के लिए इंदौर गए थे।
पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी। जब वे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पीडि़त परिवार ने तत्काल पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुजाता बासरकर ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से दो चांदी की थाली, छह गिलास, एक चांदी की कटोरी, दो लोटे, एक सोने का हार, दो सोने के कड़े और दो सोने की बालियां चुराई हैं। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।
