नलखेड़ा, अग्निपथ। दीपावली की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए चोरों ने नलखेड़ा के सिविल अस्पताल को निशाना बनाया है। इस दौरान चोरों ने अस्पताल के स्टोर रूम में धावा बोलकर वहाँ रखे पंखे, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें, सौर ऊर्जा की बैटरियाँ और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. विजय यादव ने इस बड़ी चोरी के संबंध में पुलिस थाने में आवेदन दिया है।
चोरों ने काटी लोहे की दीवार!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवाली की छुट्टी के दिनों में चोरों ने सिविल हॉस्पिटल नलखेड़ा में सेंधमारी की। चोरी का खुलासा तब हुआ जब स्टोर कीपर छुट्टी के बाद शुक्रवार को स्टोर रूम में पहुँचा। उसने देखा कि स्टोर रूम की पीछे की लोहे के चद्दर की दीवार कटी हुई है और अंदर रखा लाखों का सामान गायब है। स्टोर कीपर ने तुरंत इस घटना की सूचना BMO डॉ. विजय यादव को दी।
लाखों का सामान गायब
डॉ. यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि चोरों ने स्टोर रूम की लोहे के चद्दर की दीवार काटकर 30 छत पंखे, चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, तीन सौर ऊर्जा की बड़ी बैटरियाँ, चार स्टेबलाइजर, 200 फीट लाइट केबल, गद्दे, बेडशीट और अन्य छोटा-मोटा सामान चोरी कर लिया है। स्टोर रूम में यह सामान पुराने अस्पताल से निकालकर अस्थाई रूप से रखा गया था। छुट्टी के दिनों में चोरों ने मौका पाकर स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ा यह महत्वपूर्ण सामान उड़ा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
