खरगोन, अग्निपथ। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने आज राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कृत्रिम गर्भाधान और गर्भ परीक्षण के मासिक लक्ष्यों की शत-प्रतिशत (100%) प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।
दिसंबर तक नहीं मिलेगा अवकाश
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देशित किया कि दिसंबर माह तक पशुपालन विभाग के किसी भी कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उन्होंने लक्ष्य के विरुद्ध कम मासिक उपलब्धि दर्शाने वाले कार्यकर्ताओं को तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, नियमित रूप से कम उपलब्धि अर्जित करने वाले कार्यकर्ताओं के विरुद्ध विभागीय जाँच शुरू करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी माह में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अन्य योजनाओं की भी हुई समीक्षा
कलेक्टर सुश्री मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित पशुपालन और डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक में विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इनमें फुट एंड माउथ टीकाकरण, कामधेनु योजना, नेशनल प्रोग्राम फॉर डेयरी डेवलपमेंट, गौशाला शेड निर्माण आदि शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में विभाग से संबंधित समय सीमा पत्रों की भी समीक्षा की गई। ।
