यूनिवर्सल यूपीआई ऐप में 40 लोग फंसे, 2300 रुपए प्रति व्यक्तिफ्रॉड हुआ
देवास, अग्निपथ। मल्टीलेवल मार्केटिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी हुई है। एक मोबाइल दुकान संचालक के माध्यम से कई लोगों ने एक ऐप में पैसे लगाए थे, लेकिन भुगतान नहीं मिलने पर शुक्रवार को उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीडि़त सुनील पटेल ने बताया कि यूनिवर्सल यूपीआई नामक एप्लिकेशन में कई लोगों से पैसे लगवाए गए। देवास के एक मोबाइल बाजार दुकान संचालक ने इन लोगों को इस ऐप से जोड़ा था। पटेल के अनुसार, लगभग 40 लोग इस कंपनी से जुड़े थे और प्रत्येक व्यक्ति ने 2300 रुपए जमा किए थे।
पीडि़तों को बताया गया था कि ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद लाइक करने पर उन्हें पैसे मिलेंगे। हालांकि, जब उन्होंने भुगतान निकालने की कोशिश की, तो पैसे नहीं निकल पाए। अधिकांश लोगों ने 19 अक्टूबर को यह एप्लिकेशन जॉइन की थी। कुछ लोगों ने दो से तीन दिन में इस स्कीम के तहत 60 से 70 हजार रुपए तक जमा करवाए थे।
एक अन्य पीडि़त अनिता सिंह ने बताया कि सनसिटी 2 में रिचार्ज करवाने के दौरान रत्नेश मिश्रा नाम के व्यक्ति ने उन्हें यह स्कीम बताई थी। मिश्रा ने उन्हें बताया कि थोड़े पैसे लगाने पर प्रतिदिन 10 लाइक करने के बदले घर बैठे पैसे मिलेंगे। विश्वास में आकर अनिता ने अपने घर से 6500 रुपए लगाए थे।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने पुष्टि की कि सनसिटी कॉलोनी 2 के कुछ लोगों ने साइबर धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि लोगों को मूवी की रेटिंग बढ़ाने और लाइक करने का टास्क दिया गया था, जिसके बदले पैसे और कमीशन का लालच दिया गया।
इस लालच में प्रति व्यक्ति 2300 रुपए जमा करवाए गए। पुलिस को आवेदन प्राप्त हुए हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस मास्टरमाइंड की जानकारी जुटा रही है।
