दवाओं के विक्रय में अनियमितता पर तीन मेडिकल स्टोर्स के लायसेंस निलंबित

शाजापुर, अग्निपथ । शाजापुर जिले में दवाओ के क्रय एवं विक्रय की सतत निगरानी एवं प्रतिबंधित कफ सीरप के क्रय एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर ऋजु बाफना एवं सीएमएचओ डॉ. कमला आर्य के निर्देशन में विगत दिवसो में मेडीकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन औषधि निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कफ सीरप रेसिपिफ्रेश 60 एमएल के विक्रय बिल में अनियमितता पाये जाने पर मैसर्स भारत मेडीकल स्टोर्स वार्ड नंबर 26, ज्योति नगर, मस्जिद के पास, शाजापुर का लायसेंस 05 दिवस के लिये निलंबित किया गया।

इसी प्रकार इसी सीरप के विक्रय बिल में अनियमितता पाये जाने पर मैसर्स सिध्देश्वर मेडीकल एजेन्सीज, फ्रीगंज शुजालपुर का लायसेंस 05 दिवस तथा मैसर्स साक्षी मेडीकल स्टोर्स, आष्टा रोड, फीगंज, शुजालपुर मण्डी, तहसील शुजालपुर का लायसेंस 07 दिवस के लिये निलंबित किया गया।

उपरोक्त प्रकरणों में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

Next Post

संभाग स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खरगोन की बालिकाओं ने बाजी मारी, इंदौर के बालक बने विजेता

Sat Oct 25 , 2025
खरगोन, अग्निपथ। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खरगोन की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बालक वर्ग में इंदौर जि़ले ने जीत हासिल की। बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन में आयोजित इस प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के चार […]

Breaking News