संभाग स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खरगोन की बालिकाओं ने बाजी मारी, इंदौर के बालक बने विजेता

खरगोन, अग्निपथ। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खरगोन की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बालक वर्ग में इंदौर जि़ले ने जीत हासिल की।

बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन में आयोजित इस प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के चार जि़लों—खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर और खंडवा—के लगभग 120 बालक-बालिकाओं की अंडर-19 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

खेल सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि जि़ला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कानुडे ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने ज़ोर दिया कि खेल सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है, जिससे शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया।

बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हरिओम गुप्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को खेल, पढ़ाई, विज्ञान और कला सहित हर क्षेत्र में मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा है।

प्रतियोगिता के परिणाम

क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा ने बताया कि एक दिवसीय इस प्रतियोगिता के मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे।

  • बालक वर्ग: इंदौर जि़ले ने विजेता का ख़िताब अपने नाम किया, जबकि बुरहानपुर जि़ला उपविजेता रहा।
  • बालिका वर्ग: खरगोन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बुरहानपुर उपविजेता रही।

इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में निर्णायक दल और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र हिरवे ने किया तथा आभार प्राचार्य मुकेश खेड़े ने व्यक्त किया।

Next Post

प्रसूता की मौत के बाद धार का केएसएस अस्पताल सील, प्रबंधक पर FIR

Sun Oct 26 , 2025
धार, अग्निपथ। धार-मांडू रोड स्थित केएसएस अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के मामले ने जिले के स्वास्थ्य तंत्र में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की जाँच में अस्पताल में गंभीर अनियमितताएँ सामने आने के बाद शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आर.के. शिंदे […]

Breaking News