एमपीईबी के एसई चौहान और पुलिस के बीच रात में चैकिंग के दौरान झड़प

चिमनगंज मंडी थाने पर चौहान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड पर शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस चैकिंग तराना दौरे से लौट रहे एमपीईबी के एसई डीवी सिंह और पुलिस के बीच झड़प हो गई। चिमनगंज पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि शनिवार रात को आगर रोड पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान चौहान की गाड़ी भी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हरिचरण तंवर द्वारा रोकी गई। लेकिन चौहान तंवर से अभद्रता से पेश आया। अपनी पहचान भी नहीं बताई और गालीगलौच करना शुरू कर दिया। वे स्वयं और एएसपी समझाईश देने पहुंचे तब भी उन्होंने अभद्रता की। पुलिस जवान हरिचरण पर तो उन्होंने हाथ भी उठाया। हरिचरण की शिकायत पर चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इधर एमपीईबी के एसई डीबीएस चौहान का कहना कि वे तराना दौरे पर गए हुए थे। अपने सरकारी वाहन से वे वापस उज्जैन लौट रहे थे। रात के समय उनके ड्रायवर को कम दिखाई देता है इस वजह वे स्वयं वाहन चला रहे थे। आगर रोड पर पुलिस जवानों ने उनकी गाड़ी रोक ली। उन्होंने अपनी पहचान बताई इसके बावजूद वे अपराधियों की तरह उनसे बात कर रहे थे।

एक पुलिस जवान ने वाहन की चाबी निकाल ली। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो पुलिसकर्मी अभद्रता करने लगे। इसी दौरान समीप खड़े वरिष्ठ अधिकारी भी आ गए लेकिन उन्होंने भी ठीक बात नहीं की और उन्हें थाने ले जाकर जबरदस्ती माफीनामा लिखवाया। इसके बावजूद केस भी दर्ज किया गया।

आईजी के पास पहुंचे एमपीईबी कर्माचारी, अधिकारी

चौहान के खिलाफ हुई थाने में प्रकरण दर्ज किए जाने एवं पुलिस द्वारा अभद्रता करने की शिकायत को लेकर एमपीईबी कर्मचारी-अधिकारी संघ आई जी को शिकायत एवं ज्ञापन देने पहुंचे। संघ ने पुलिस द्वारा अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।

एसई चौहान की शाम को बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती किया

शनिवार रात आगर रोड़ पर पुलिस से हुई झडप के बाद से एमपीईबी के एसई चौहान सदमें में हैं। सुबह परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार के बाद वापस घर ले आए थे लेकिन शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुत्र जीतेश सिंह ने बताया कि कल रात से वे गुमसुम हो गए हैं। शाम को अचानक तेज घबराहट होने लगी। इस पर उन्हें निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां सांस लेने में तकलीफ हाने पर डॉक्टर्स ने ऑक्सीजन लगाया।

Next Post

पुरानी रंजिश के चलते मध्यरात्रि 3 बजे खेत में घेरकर युवक के हाथ-पैर तोड़े

Sun Oct 26 , 2025
छोटे भाई से चल रही है दुश्मनी- आरोपियों ने बड़े पर निकाली खुन्नस उज्जैन, अग्निपथ। राघवी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मेलानिया में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि पुरानी रंजिश को लेकर खेत में सिंचाई के लिए पहुंचे खेतिहर मजदूर पर तीन-चार लोगों ने मिलकर तलवार, सब्बल और लाठियों से हमला कर दिया। […]

Breaking News