छोटे भाई से चल रही है दुश्मनी- आरोपियों ने बड़े पर निकाली खुन्नस
उज्जैन, अग्निपथ। राघवी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मेलानिया में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि पुरानी रंजिश को लेकर खेत में सिंचाई के लिए पहुंचे खेतिहर मजदूर पर तीन-चार लोगों ने मिलकर तलवार, सब्बल और लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर घायल हालत में उसे चरक भवन अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंद पिता तुलसीराम मालवीय उम्र 27 साल निवासी मेलानिया खेत में मजदूरी का काम करता है और रात के समय करीब 2.30 बजे सिंचाई के लिए पानी की मोटर चालू करने के लिए खेत जाता है। शनिवार-रविवार की मध्यरात भी वह खेत पहुंचा था। इसी दौरान परिवार की पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी गोपाल गिरी गोस्वामी, नरेंद्र गिरी गोस्वामी और महेश गिरी ने उस पर तलवार-चाकू, सब्बल और लाठियों से हमला कर दिया।
इस वारदात में गोविंद गंभीर घायल हुआ उसका एक हाथ और एक पैर की हड्डी में फ्रेक्चर है। शरीर पर भी हथियार के घाव लगे हैं। घायल के भाई गोपाल ने बताया कि आरोपियों से गोविंद का कोई विवाद नहीं है बल्कि उसका पुराना विवाद है। गोपाल तो नौकरी के लिए उज्जैन आ गया इधर आरोपियों ने गोपाल से रंजिश को लेकर उसके भाई गोविंद पर हमला कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पत्नी से तलाक के दो दिन बाद युवक ने आत्महत्या की
उज्जैन, अग्निपथ। मक्सी रोड के ग्राम पंवासा में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने शनिवार शाम 7 बजे सल्फास खा लिया परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया था जहां रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार राकेश पिता महेश मालवीय 20 वर्ष ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। मृतक के पिता महेश मालवीय ने बताया कि राकेश टाईल्स फैक्ट्री में काम करता था कल शाम 7 बजे वह कलाली के पास बेसुध पड़ा मिला। तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया यहां उसके जेब से सल्फास की पुडिय़ा मिली। इलाज के दौरान रात 11 बजे राकेश ने दम तोड़ दिया।
पिता ने बताया कि सात महीने पहले राकेश का तनोडिय़ा की रहने वाली पूजा नामक युवती से विवाह हुआ था। शादी के बाद से दोनों के बीच खटपट चल रही थी। अभी कुछ दिन पहले पूजा को उसके मायके वाले ले गए थे। पिछले सप्ताह राकेश अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया लेकिन वह नहीं आई और सास-ससुर ने राकेश को अपशब्द भी कहे। इसके बाद बात बढऩे पर दोनों परिवार ने तलाक लेने का निर्णय कर लिया।
बुधवार को ही समाज के लोगो्रं ने पति-पत्नी दोनों से बात की तब दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने से इंकार कर दिया था। इस पर दोनों की सहमति से तलाक हो गया था। राकेश तलाक होने के बाद से परेशान था जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया और मामला जांच में लिया।
