फोरलेन पर चलती कार धू-धू कर जली: ट्रक चालक ने बचाया, पाँच लोग सुरक्षित

बदनावर, अग्निपथ। लेबड़-नयागाँव फोरलेन पर रविवार रात करीब नौ बजे एक चलती हुई कार में भीषण आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने समय रहते सूचित कर दिया, जिससे कार में सवार पाँच लोग (तीन युवक और दो महिलाएँ) सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

घटना फोरलेन पर ग्राम पिटगारा के आगे मयूरा गैस एजेंसी के गोदाम के सामने हुई। यह कार सूरज जायसवाल (निवासी चीराखान खुटपला) की थी, जो स्वयं उसे चला रहे थे। यह एक पुरानी रेनॉल्ट कार बताई गई है।

जैसे ही कार सवार बदनावर होते हुए आगे जा रहे थे, पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने हॉर्न बजाकर उन्हें गाड़ी रोकने और कार के पिछले हिस्से में आग लगने की सूचना दी। जायसवाल ने तुरंत गाड़ी रोकी और सभी लोग बाहर निकल आए। चंद मिनटों में ही आग तेज़ी से पूरी कार में फैल गई।

आसपास के लोगों द्वारा आग पर क़ाबू पाना मुश्किल होने पर नगर परिषद के फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार का सिर्फ़ ढाँचा ही बचा था। सूचना मिलने पर बदनावर पुलिस भी मौक़े पर पहुँची और कुछ देर के लिए फोरलेन पर एक साइड का आवागमन रोका गया। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन शॉर्ट सर्किट (वायरिंग) से आग लगने का शक जताया गया है।

Next Post

मुआवज़े में लापरवाही! बड़ोद में पटवारी निलंबित, किसानों की अनदेखी पड़ी भारी

Mon Oct 27 , 2025
बड़ोद, अग्निपथ। किसानों को मुआवज़ा राहत राशि देने में ढील बरतने और मुख्यालय से ग़ायब रहने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बड़ोद, मिलिंद ढोके ने तत्काल प्रभाव से पटवारी सुश्री हर्षिता यादव को निलंबित कर दिया है। सुश्री यादव, जो हल्का नंबर 13 खजूरी बड़ोद […]
निलंबित, suspend, निलंबन

Breaking News