हेलीकॉप्टर से कृष्ण मृगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 501 मृग गांधी सागर रवाना

पोलायकलां, अग्निपथ। केंद्र सरकार की स्वीकृति और मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा में दक्षिण अफ्रीका की वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सॉल्यूशन टीम द्वारा कृष्ण मृगों (ब्लैक बक) का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गुरुवार को पोलायकलां तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे उमरसिंघी, खड़ी, जरखी, सकराई, मोरटाकेवड़ी और पोलायकलां में सुबह ११:०० बजे तक हेलीकॉप्टर की सहायता से यह अभियान जारी रहा।

दो दिनों के बाद उमरसिंघी क्षेत्र से कुल २०६ कृष्ण मृगों को पकड़कर मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण्य के लिए रवाना किया गया। इस अभियान में अब तक सभी क्षेत्रों से कुल ५०१ कृष्ण मृगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। ज्ञात रहे कि यह अभियान ५ नवंबर तक शाजापुर जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।

किसानों में खुशी और आभार

रेस्क्यू ऑपरेशन से क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। किसानों ने क्षेत्रीय विधायक के साथ मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने फसलों में होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए किसानों के हित में फैसला लिया है। खड़ी सरपंच वैष्णवी अरुण मालवीय, किसान राजेंद्र सक्सेना, सुभाष पाटीदार, मोरटाकेवड़ी सरपंच रंगलाल दांगी, उमरसिंघी के कमल सिंह गुर्जर और इंदर सिंह अंसल ने खुशी जताई। किसानों ने माँग की कि प्रतिवर्ष किसानों के हितों के लिए निर्णय लेकर ऐसे रेस्क्यू अभियान होने चाहिए, ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।

रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर किसानों में नाराज़गी

ब्लैक बक के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर क्षेत्र के कुछ किसानों में नाराजगी भी देखी जा रही है। भारतीय किसान संघ के पोलायकलां तहसील अध्यक्ष रमेश परमार, अवंतीपुर बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष हंसराज उपलावादिया, महामंत्री दिलीप दांगी और पदम दांगी ने कहा कि प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाटसूर, हड़लायकलां, मुगोद, बांकाखेड़ी, नीमखेड़ी, देवली, सालियाँ, लालपुरा, बिनाया, हन्नूखेड़ी, पगरावदकलां, अवंतीपुर बड़ोदिया सहित पूरे क्षेत्र में लगभग दो हजार से अधिक हिरणों के झुंड हैं, जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। किसान नेताओं ने सरकार से चार गाँवों को मिलाकर एक पॉइंट बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन करने का ध्यान देने की अपील की।

वन विभाग के कर्मचारियों की मेहनत

दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर काफी मेहनत की। ब्लैक बक की लोकेशन, जंगली क्षेत्र में भ्रमण और किसानों की सहायता के आधार पर पोलायकलां, उमरसिंघी, मोरटाकेवड़ी, खड़ी, जरखी, सकराई क्षेत्र में चले रेस्क्यू अभियान में सफलता मिली है। फॉरेस्ट विभाग के प्रभारी एसडीओ फतेह सिंह निनामा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और सभी के सहयोग से दो दिन तक चले अभियान में अन्य क्षेत्रों से काफी सफलता हाथ लगी है और बड़ी संख्या में ब्लैक बक का रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में बड़ी भूमिका राजेश जावरिया और देवेंद्र मगरोलिया की रही, जिन्होंने अभियान के पूर्व से ही क्षेत्र में किसानों से सतत संपर्क बनाए रखा और ब्लैक बक की लोकेशन लेते रहे।

Next Post

राजनीति की आड़ में चोरी: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अभिषेक पटेल सहित ५ गिरफ्तार

Thu Oct 30 , 2025
पोलायकलां, अग्निपथ। शाजापुर जिले के अवंतीपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम पगरावदकला में विगत दिनों केवल पाइप और मोटर साइकिल चोरी के मामले में अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस चोरी के मुख्य आरोपी, अभिषेक पटेल, को भी गिरफ्तार किया गया है, जो १ वर्ष पूर्व ही […]

Breaking News