अंतर्राष्ट्रीय जु- जुत्सी खिलाड़ी रोहिणी कलम सुसाइड केस की न्यायिक जांच कर हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई हो

देवास, अग्निपथ। जनजाति विकास मंच देवास के नेतृत्व में जनजाति समाज ने अंतरराष्ट्रीय जु जुत्सी खिलाड़ी रोहिणी कलम सुसाइड केस की न्यायिक जांच कर सुसाइड के लिए उकसाने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से रोहिणी के मोबाइल की विगत तीन माह की सीडीआर निकालने, सुसाइड के पहले रोहिणी के कोच विजेन्द्र खरसोदिया द्वारा छोटी बहन रेणुका कलम को फोन लगाकर कहना कि रोहिणी को जाकर देखो वह कुछ कर ना ले, घटना के पहले जु जुत्सी संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सोलंकी द्वारा रोहिणी से हुए वीडियो कॉल की जांच करने सहित अन्य कई गंभीर तथ्यों की जांच की मांग की गई।

सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश वास्कले ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जु जुत्सी खिलाड़ी रोहिणी विश्व खेल में चुनी गई भारत की एकमात्र खिलाड़ी तथा भारत की पहली कोच थी। 19 वे एशियाई जुजुत्सु चैंपियनशीप में भारत का प्रतिनिधित्व कर कई पदक भी जीते थे।

सैकड़ों लड़कियों की प्रेरणास्त्रोत तथा बड़ी हिम्मतवाली लडक़ी ऐसा कर ही नहीं सकती जरूर किसी साजिश का शिकार हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। वह न केवल अपने मां बाप, जनजाति समाज , देवास जिले बल्कि संपूर्ण राष्ट्र का अभिमान थी। कोरकू समाज अध्यक्ष मगन भंवरा ने कहा विक्रम अवार्ड की चाह तथा पेट में गठान से परेशान रोहिणी ने आत्महत्या कर ली ऐसी खबरें भ्रामक तथा दुष्प्रचार है।

रोहिणी के पिताजी महेश कलम ने कहा रोहिणी को यदि कोई समस्या थी तो वह माता-पिता भाई बहन को बताती कोच को क्यों बताएगी कि अब मैं जीना नहीं चाहती । यह साजिश है जिसके तहत मेरी हिम्मतवाली बेटी की जान चली गई।

रोहिणी की बहन रेणुका कलम ने बताया कि जु जुत्सी संघ उपाध्यक्ष प्रीतमसिंह सोलंकी तथा कोच विजेंद्र सिंह खरसोदिया पर हमें संदेह है। इनको पद से तत्काल हटाकर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए।

इस अवसर पर मनोहर कछवाहे, फौजी मगनसिंह भंवरा, समाज सेवी संजय शुक्ला, पप्पू सोलंकी, जितेन्द्र कर्मा, हितेन्द्र सिंह कछवाह, महेश कलम, पप्पू सोलंकी, विभाग संयोजक विनोद भार्गव, टिंकी बारेला, भेरूसिंह भोसले, मुकेश वास्केल , सुदेश सांगते , राकेश देवडे , टिंकी बारेला, फूल सिंह बारेला सहित समाजजन उपस्थित रहे।

Next Post

नागेश्वर से पिटगारा तक 5 किमी सड़क का होगा चौड़ीकरण

Thu Oct 30 , 2025
51.78 करोड़ की डीपीआर तैयार बदनावर, अग्निपथ। गाँव पिटगारा से नागेश्वरधाम के पास शासकीय मॉडल स्कूल तक करीब पाँच किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जल्द ही इसे आगामी बजट में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।   पहले बदनावर […]

Breaking News